नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मनाया गणतंत्र दिवस
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मनाया गणतंत्र दिवस। 76वें गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर राजस्थान के जोधपुर और जयपुर जोन के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालय परिसरों में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया।
इसे भी पढ़ें – मुख्य सचिव सुधांशु पंत आएंगे जोधपुर
देश के शहीदों की बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए घनश्याम सोनी IRS जोनल डायरेक्टर,एनसीबी राजस्थान ने जोधपुर में स्थित एनसीबी कार्यालय परिसर का दौरा किया और शहीदों के साहस को सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने तिरंगा ध्वज फहराया,राष्ट्रीय गान का गायन हुआ, जिससे इस अवसर की गरिमा और महत्व को प्रकट किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए सोनी ने गणतंत्र दिवस की महत्वता और भारत के संविधान के स्थायी योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा हम उन महान महिलाओं और पुरुषों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारे संविधान को बनाने में योगदान दिया और यह सुनिश्चित किया कि हमारा राष्ट्र लोकतंत्र,गरिमा और एकता में निहित हो। इस शुभ अवसर पर हम अपने संविधान के आदर्शों को बनाए रखने और एक मजबूत और समृद्ध भारत की ओर कार्य करने के लिए पुनः प्रतिबद्ध हों।
सोनी ने संविधान के ऐतिहासिक विकास पर भी विचार व्यक्त किया, जिसमें 1773 के रेगुलेटिंग एक्ट से लेकर 1947 के माउंटबेटन योजना तक के दौर शामिल थे और फिर भारत के संविधान के अंतिम मसौदे का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा, भारत का संविधान एक महाकुंभ की तरह है,जहाँ विविध विचारों और सिद्धांतों का संगम हुआ है,जिससे एक समग्र शासन व्यवस्था तैयार हुई। हम सभी भारतीय नागरिकों को इस धरोहर पर गर्व होना चाहिए और इसे आगे बढ़ाने के लिए अनुशासन की भावना विकसित करनी चाहिए।
सोनी ने नशे के खिलाफ लड़ाई और मादक पदार्थों के तस्करी के खिलाफ जन भागीदारी की महत्ता पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे MANAS पोर्टल और उसके टोल-फ्री नंबर 1933 के बारे में जागरूकता बढ़ाएं ताकि लोग मादक पदार्थों के तस्करी की घटनाओं की सूचना आसानी से दे सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जनभागीदारी नशा मुक्त अभियान और देशभर में नशा मुक्त कैंपस स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है जो मादक पदार्थों के दुरुपयोग और तस्करी से निपटने,नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण की सुरक्षा और भारतीय संविधान में निहित कानून और न्याय के सिद्धांतों की रक्षा करने का काम करता रहेगा