गीताधाम ट्रस्ट तिवरी व आयुर्वेद विश्वविद्यालय में एमओयू

योग एवं गीता के मंत्रो पर होगा अनुसंधान

जोधपुर,गीताधाम ट्रस्ट तिवरी व आयुर्वेद विश्वविद्यालय में एमओयू।डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के योग साधना एवं मंत्र चिकित्सा अध्ययन केंद्र स्थापना के उद्देश्य को पूरा करने के लिए”सर्वे भवंतु सुखिनः।सर्वे संतु निरामया:।।” विश्व कल्याण की संकल्पना को साकार करने के लिए मनोदैहिक विकारों के समुचित प्रबंधन को लेकर योग एवं गीता के मन्त्रों पर शोध करने के लिए कुलपति प्रो (वैद्य )प्रदीप कुमार प्रजापति की उपस्थित में कुलसचिव प्रो.गोविन्द सहाय शुक्ल एवं गीता धाम ट्रस्ट तिंवरी के अध्यक्ष रमन कुमार टोगनाटा के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया।

यह भी पढ़ें – पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग का विशेष अभियान

इस अवसर पर डीन रिसर्च एवं विभागाध्यक्ष मौलिक सिद्धांत विभाग डॉ.देवेंद्र सिंह चाहर एवं योग साधना केंद्र के प्रभारी डॉ चंद्रभान शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय से यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस की सहायक प्रोफेसर डॉ.शिप्रा श्रीवास्तव एवं यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ आयुर्वेद व यूनिवर्सिटी कॉलेज एवं योग,नेचुरोपैथी के कुल 28 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews