जोधपुर, केंद्रीय कारागार में मोबाइल मिलने का सिलसिला जारी है। गुरूवार को जेल तलाशी में फिर मोबाइल सिम मिला है। इसमें दो बंदियों को नामजद कर केस दर्ज करवाया गया है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि जेल प्रशासन की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमेें बताया कि गुरूवार को जेल की तलाशी में बंदी अचलाराम पुत्र भीखाराम और मंगाराम पुत्र हीराराम के पास मोबाइल फोन और सिम बरामद हुई। गौरतलब है कि केंद्रीय कारागार में निषिद्ध सामग्री मिलने का सिलसिला थमा नहीं है। लगातार जेल में यह निषिद्ध सामग्री मिल रही है। जेल प्रशासन की तरफ से हर बार की तरह इस बार भी रातानाडा थाने में रिपोर्ट दे दी गई है।

ये भी पढ़ेमहापौर और पार्षदों ने सीएम रिलीफ फंड में दिया एक माह का वेतन