प्रभारी मंत्री 28-29 अप्रैल को जोधपुर यात्रा पर

जोधपुर, जिला प्रभारी एवं तकनीकी शिक्षा,आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा एवं जन अभियोग निराकरण राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग अपनी दो दिवसीय जोधपुर यात्रा के अंतर्गत गुरूवार, 28 अप्रेल को जोधपुर आयेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग गुरूवार, 28 अप्रेल को 11.30 बजे बिलाड़ा पहुंचेगे तथा 12 बजे पंचायत समिति बिलाड़ा में जन सुनवाई करेंगे। वे सांय 6 बजे एमडीएम अस्पताल में स्थापित नवीन ऑक्सीजन बैंक का अवलोकन करेंगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। जिला प्रभारी मंत्री डॉ गर्ग शुक्रवार 29 अप्रैल को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस जोधपुर में आमजन से मुलाकात करेंगे तथा प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनसुनवाई करेंगे। दोपहर 4 बजे वे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews