मां सरस्वती जाप का अनुष्ठान संपन्न
बाड़मेर जैन समाज समिति जोधपुर के तत्वाधान में हुआ आयोजन
जोधपुर,मां सरस्वती जाप का अनुष्ठान संपन्न। बाड़मेर जैन समाज समिति जोधपुर के तत्वाधान में मां सरस्वती जाप अनुष्ठान सेवा समिति के द्वारा साध्वी डॉ सौम्या गुणा की निश्रा में मां सरस्वती देवी की विधि युक्त जाप साधना 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बाड़मेर भवन में आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिदिन एक हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह जाप नित्य दिन चार चरण में पूर्ण हुआ इसमें बच्चे,युवा,महिलाओं और बुजुर्गों ने उत्साह से भाग लिया।
यह भी पढ़ें – जयंती पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
आयोजन का प्रत्येक चरण डेढ़ घंटे का रखा गया, जिसमें साध्वी द्वारा मंत्र जाप व माला जाप करवाया गया। जिससे बच्चों में तुतलापन,हकलाना,स्मरण शक्ति कम होना इसके लिए उनमें जाप करवाया गया ताकि वे बच्चे आगे चलकर होशियार और इमसन्दर बन सकें। इसी क्रम में मां सरस्वती अनुष्ठान व्यवस्था समिति के मुख्य व्यवस्थापक पुरुषोत्तम मालू, राहुल धारीवाल,भेरू लाल बोथरा,नरेश लूनिया,सुनील बडेरा,प्रवीण बोथरा,अंकित बोहरा, पवन बोथरा,संजय गोलेछा,अमित धारीवाल,भावेश बोहरा,चिराग छाजेड़, राकेश नाहटा,विक्रम नाहटा,जोगिंदर छाजेड़,भैरव धारीवाल,दीपक मालू, सुनील सकलेचा,रमेश डुगरवाल, अशोक छाजेड़,चंपालाल धारीवाल, अशोक नाहटा टीम ने मिलकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक व भव्य बनाया। अनुष्ठान में प्रतिदिन हर साधक को एक गिफ्ट आइटम दिया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews