प्रभारी मंत्री मदन दिलावर एमजीएच में भर्ती घायलों से मिले

बोले-यह त्रासदी अत्यंत पीड़ादायक – सरकार हर घड़ी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्रभारी मंत्री मदन दिलावर एमजीएच में भर्ती घायलों से मिले। जिले के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर बुधवार को जैसलमेर बस दुखांतिका के घायल यात्रियों से मिलने महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट पहुंचे।

दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ
महात्मा गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती घायलों की कुशलक्षेम पूछते हुए उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। परिजनों से बातचीत के दौरान दिलावर ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह समय पूरे प्रदेश को एक सूत्र में बाँधने का है। राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार का हर विभाग राहत और सहयोग के कार्यों में सक्रिय है तथा पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है। उन्होंने दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिवारों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

हर घायल को मिले सर्वोत्तम उपचार
दिलावर ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सीय उपचार और आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों की स्थिति,जलन के प्रतिशत, उपचार पद्धति और उपलब्ध संसाधनों की विस्तृत जानकारी ली।

बर्न यूनिट की व्यवस्थाओं और परिजनों की सुविधा का किया निरीक्षण
प्रभारी मंत्री ने वेंटिलेटर,ऑक्सीजन सपोर्ट,इंटेसिव केयर बेड्स,दवाइयों और नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता की समीक्षा की और निर्देश दिया कि प्रत्येक मरीज के लिए अलग चिकित्सकीय निगरानी दल 2६६६है4 घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित करे।

टंकी पर चढ़ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ केस दर्ज

उन्होंने अस्पताल परिसर में डीएनए सैंपल के लिए आए परिजनों से भी संवाद किया और उनके ठहरने, भोजन एवं अन्य आवश्यक है सुविधाओं की जानकारी ली। परिजनों ने प्रशासन द्वारा की गई त्वरित व्यवस्थाओं और संवेदनशील सहयोग के लिए आभार जताया।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर उद्योग राज्यमंत्री केके विश्नोई,विधायक जैसलमेर छोटी सिंह राठौड़,पूर्व जेडीए अध्यक्ष प्रो.महेन्द्र सिंह भाटी,जिला प्रभारी सचिव दिनेश कुमार,जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,नगर निगम (उत्तर- दक्षिण)आयुक्त सिद्धार्थ पालनीचामी,सीईओ जिला परिषद आशीष कुमार मिश्रा,एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ.बीएस जोधा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस का संचालन आंशिक रद्द

November 16, 2025

जोधपुर-हिसार ट्रेन आज से 16 ट्रिप आंशिक रद्द

November 16, 2025

रेलवे स्टेशन पर बिना प्लेटफार्म टिकट प्रवेश पर सख्ती

November 16, 2025

प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कार्यकर्ताओं दिए अभियान की सफलता के टिप्स

November 16, 2025

देशभर के 100 पैथोलॉजिस्ट ने कीरूटिन चैलेंजेज व एडवांसमेंट पर चर्चा

November 16, 2025

निज़ाम जैसे अदीब आज उर्दू में नहीं हैं-प्रो.शाफ़े क़िदवई

November 16, 2025

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाका 9 की मौत 32 लोग घायल

November 16, 2025

ईर्ष्या में जल्लाद बन बैठी मौसियां अंधविश्वास के चलते 18 दिन के नवजात की निर्मम हत्या

November 16, 2025

चोरी की एंबुलेंस में डोडा-पोस्त की तस्करी दो तस्कर गिरफ्तार

November 16, 2025