सैन्यकर्मी दोस्त बनकर क्रेडिट कार्ड से 1.32 लाख निकाले

  • साइबर क्राइम
  • गत वर्ष अप्रेल की घटना
  • अब कराया केस दर्ज

जोधपुर, शहर के निकटवर्ती बनाड़ स्थित नांदड़ी में रहने वाले एक व्यक्ति से किसी शातिर ने उसका सैन्यकर्मी दोस्त बनकर क्रेडिट कार्ड के ओटीपी नंबर हासिल कर 1.32 लाख की ठगी कर डाली। मामला गत वर्ष अप्रैल का है। मगर इस बारे में कल पुलिस में प्राथमिकी दी गई। जब सैन्यकर्मी दोस्त मिला तो रूपयों का तकाजा किया। मगर पता लगा कि उसके साथ ठगी हुई है। अब वह बनाड़ थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया। बनाड़ थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि नांदड़ी स्थित भगवान महावीर नगर के रहने वाले भंवरलाल पुत्र राजूराम जाट ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि गत वर्ष 19 अप्रेल को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया और कहा कि वह उसका दोस्त सैन्यकर्मी एसके शर्मा बोल रहा है। वह पंजाब में तैनात है और उसे अपने किसी परिचित से 70 हजार रूपए लेने है। उसके पास क्रेडिट कार्ड नही है, ऐसे में वह अपने क्रेडिट  कार्ड के नंबर बता दें ताकि रूपए उसके खाते में आ सके। फिर वह उसके  क्रेडिट कार्ड से रूपए उठा लेगा। अज्ञात शख्स की बातों में आए भंवरलाल ने उसके    क्रेडिट कार्ड से  फ़ोनपे के बारे बता दिया। तब उसके खाते से 20  अप्रैल तक एक लाख रूपए पार हो गए। फिर सामने वाले शख्स ने जोकि सैन्यकर्मी दोस्त बना था, उसने कहा कि तू चिंता मत कर मैं तेरे  क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल लूंगा। बाद में अगले दिन फोन कर फिर से फोन पे के जरिए ओटीपी नंबर की जानकारी मांग कर कहा कि ट्रांजेक्शन गलत हो गया है और ओटीपी नंबर फिर से मांग लिए। तब उसके खाते से 32 हजार रूपए और पार हो गए। अज्ञात शख्स से चार पांच दिन तक रूपयों को लेकर बातचीत होती रही मगर बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया। इसी बीच उसने रूपए लौटाने का आश्वासन भी दिया।

Similar Posts