अधेड़ ने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी

जोधपुर,अधेड़ ने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी। शहर के नागौरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र उदय मंदिर आसन तिलक नगर में रहने वाले एक अधेड़ ने अपने घर में फँदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

इसे भी पढ़ें – खुद को हिन्दू बताकर शनि मंदिर के नाम पर रशीदें काट रहे दो भाईयों को पकड़ा

आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिनज के सुपुर्द कर दिया। नागौर गेट थाना पुलिस ने बताया कि उदयमंदिर आसन तिलक नगर में रहने वाले 50 साल के देवदास पुत्र रामदीन वाल्मिकी ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी।

आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। उसके भाई पूनमचंद ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया।