नववर्ष के जश्र में शराब पीकर हुड़दंग नहीं करें,आप कैमरों की नजर में रहेंगे
जोधपुर,(दूरदृष्टी न्यूज) नववर्ष के जश्र में शराब पीकर हुड़दंग नहीं करें,आप कैमरों की नजर में रहेंगे। आज रात 12 बजे बाद नव वर्ष 2025 की शुरूआत हो जाएगी। शहर में नववर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए लोगों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां की है।
इसे भी पढ़ें – अधेड़ ने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी
नशे की हालत में हुड़दंग और आम नागरिकों को परेशान नहीं करें अन्यथा आपके रंग में भंग पड़ जाएगा। जोधपुर अभय कमाण्ड कंट्रोल में लगे सीसीटीवी फुटेज में आपकी हरकतें कैद हो जाएगी। पूरे अभय कमाण्ड से शहर में नजर रखी जाएगी। पुलिस आयुक्त से लेकर दोनों जिलों के उपायुक्तों द्वारा इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह व डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज के विशेष दिशा निर्देशों के चलते मॉनिटरिंग शहर के होटल,रिसॉर्ट, क्लब व पार्टी करने वाले स्थानों की पूरी सूची तैयार की है। होटल ढाबों और रेस्तराओं वालों को पुलिस की अनुमति लेना जरूरी होगा।
न्यू ईयर के जश्न में खलल डालने वाले संदिग्धों,असामाजिक तत्वों, बदमाशों पर पुलिस की पूरी नजर रहेगी। संदिग्ध वाहनो की लगातार होगी चेकिंग,सायं व रात्रिकालीन गश्त में पुलिस की खास व्यवस्था की गई है। मोबाइल पुलिस,हाइवे पेट्रोलिंग व चेतक वाहन शहर में हर समय गश्त पर रहेंगे। शहर के हर चौराहे पर पुलिस का बंदोबस्त रहेगा।