सर्द हवाओं से पारा सिकुड़ा, छूटी कंपकंपी

माउंट अब भी सबसे सर्द 

जोधपुर, देश के उत्तरी इलाकों में हुुई बर्फबारी के बाद प्रदेश में ठंड का असर अब दिखने लगा है। ज्यादातर हिस्सों में पारा 10 डिग्री से नीचे आ गया है। पारे के लुढक़न से सर्दी में इजाफा हुआ है। बुधवार को भी बादलों के साथ अलसुबह कोहरा छाया रहा। कोहरे से सुबह जल्दी निकलने वाले लोगों को अपने वाहनों की लाइटों को जलाना पड़ा। मारवाड़ में भी ठंड जोर मारने लगी है। सूर्यनगरी में सुबह से ही कोहरा बना होने के साथ बादलों का आसमां पर डेरा है। धूप पूरी तरह फीकी पड़ऩे से लोगों को कंपकंपी छूट रही है। हवा की गति सामान्य से तेज रहने पर शीतलहर का आभास हुआ। जोधपुर व उसके आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाए रहे। इस बीच बादल़ों और सूर्य के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा। बादलों के छंठने के बाद और ठंड बढने की संभावना है।
मारवाड़ में सर्दी का असर धूप खिलने के बाद भी जारी है। लिहाजा दिन में भी लोग गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। सुबह जहां तहां लोग अलाव जलाकर भी सर्दी से बचने का प्रयास करते देखे गये। मारवाड़ में पिछले दो तीन दिनों में ही सर्दी ने अपने तेवर तीखे कर लिए हैं। पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के साथ ही उत्तरी हवाओं ने पारे को सिकुड़ऩे को मजबूर कर दिया है। हालांकि सोमवार रात की तुलना में आज माउंट आबू के तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन माउंट आबू अब भी प्रदेशभर में सबसे सर्द क्षेत्र बना हुआ है।

Similar Posts