meeting-regarding-arrangements-on-muharram

मोहर्रम पर प्रबन्धों को लेकर हुई बैठक

  • अमन-चैन की परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प दोहराया
  • सभी प्रबन्धों को लेकर प्रशासन और पुलिस मुस्तैद

जोधपुर,आगामी 6 अगस्त को सददे व मेहंदी का पर्व, 8 व 9 अगस्त को कत्ल की रात एवं मोहर्रम तथा 12 अगस्त को फूलप्याला पर्व के मद्देनज़र विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के संबंध में बैठक गुरुवार को रातानाड़ा पुलिस लाईन परिसर स्थित सरदार पटेल सभागार में आयोजित हुई। जिसमें इन सभी पर्वो को अमन-चैन के साथ मनाए जाने के लिए संकल्प व्यक्त किया गया।

बैठक में पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार बंसल, गौरव यादव एवं एडीसीपी चैनसिंह महेचा ने इन पर्वों के दौरान निर्धारित प्रावधानों व कानूनों तथा लाइसेंस की शर्तों का पूरा-पूरा पालन करने,अमन-चैन की परंपरा को कायम रखते हुए सभी आयोजनों का निर्वाह करने आदि का आह्वान किया और बताया कि प्रशासन एवं पुलिस मुस्तैदी के साथ बेहतर व्यवस्थाओं के प्रबन्ध में जुटे हुए हैं। सभी आयोजनों में निर्धारित समय का ध्यान रखने का भी आग्रह किया गया।

बैठक में यह भी आग्रह किया गया कि उत्तेजक भाषा एवं नारों का प्रयोग नहीं करें, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अवांछित टिप्पणी नहीं हो तथा पुलिस एवं प्रशासन के निर्देशों का पूरा-पूरा पालन सुनिश्चित करें।
इन अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि सामाजिक प्रतिनिधियों एवं आयोजनों से संबंधित संस्थाओं के पदाधिकारियों आदि ने जो सुझाव दिए हैं उन पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही आयोजनों से संबंधित सभी स्थलों पर आवश्यक सुविधाओं के बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी निर्धारित रूट एवं मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखेंगे तथा आयोजनों से पूर्व सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे।
विभागीय अधिकारियों से कहा गया कि आपस में समन्वय एवं संवाद निरन्तरता रखते हुए सभी प्रबन्ध समय से पूर्व सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचन्द्र गरवा ने कहा कि प्रशासन इन आयोजनों से जुड़े प्रबन्धों को लेकर मुस्तैद है और सभी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया जा चुका है। संभागियों ने एक स्वर से कहा कि प्रशासन का हमेशा सहयोग करते हुए जोधपुर की अमन- चैन की परंपरा को बरकरार रखने के लिए सभी कृत संकल्पित हैं। इस दौरान मोहर्रम लाइसेंसधारियों, अखाड़ा लाइसेंसधारियों आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात) विनीत कुमार बंसल,पुलिस उपायुक्त गौरव यादव,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चैनसिंह महेचा,अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचन्द्र गरवा सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा शहर काजी सहित इन आयोजनों से संबंधित संस्थाओं के पदाधिकारी, सामाजिक प्रतिनिधिगण तथा समाज के मौज़िज गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews