formation-of-committees-regarding-mass-marriage-ceremony-of-pipa-society

पीपा समाज के सामूहिक विवाह समारोह को लेकर समितियों का गठन

पीपा समाज के सामूहिक विवाह समारोह को लेकर समितियों का गठन

जोधपुर, समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट,जोधपुर के तत्वावधान में आगामी सामूहिक विवाह समारोह को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया। न्याति अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने बताया कि समाज का 19वां सामूहिक विवाह समारोह 4 नवंबर, शुक्रवार को राधाकृष्णपुरम,रामनगर स्थित समाज के छात्रावास के मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

न्याति के पूर्व अध्यक्ष पार्षद भीमराज राखेचा,पार्षद कब्बू लाल दैय्या,आसू लाल दैय्या,भंवरलाल दैय्या,हस्तीमल चावड़ा,नरेन्द्र चौहान,जगदीश राखेचा, मांगीलाल दैय्या,देवाराम परिहार,प्रेमा राम दैय्या,जेठमल चावड़ा, पुखराज सोलंकी,बाबूलाल गोयल,चंपालाल दैय्या,डा.विजयलक्ष्मी गोयल,जगदीश तंवर तथा मुकेश कच्छावाहा को जोड़ों के पंजीयन का दायित्व सौंपा गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts