राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक सम्पन्न

जोधपुर,राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक सम्पन्न।राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक रविवार को बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में राम प्रसाद सिंगारिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक मे न्यासी समिति के सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा एवं चिंरजी लाल सैनी व विशेष आमंत्रित सदस्य कपिल प्रकाश माथुर,उपाध्यक्ष, जगमाल सिंह चौधरी,सैयद शाहिद हसन,नवरंग सिंह चौधरी,इन्द्रराज चौधरी एवं रतन सिंह राव भी बैठक में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – ईवीएम व वीवीपेट का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न

अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक में आज 33 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों का निस्तारण कर उनके आश्रितों को एक करोड़ छिहतर लाख पांच हजार रुपए (1,76,05,000/-) एवं सेवानिवृत्ति दावों में 04 अधिवक्ताओं को सोलह लाख पैंसठ हजार (16,65,000/-) रुपए के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की। इस प्रकार न्यासी समिति द्वारा कुल 37 दावों का निस्तारण कर कुल एक करोड़ बयानवे लाख सत्तर हजार रुपये (1,92,70,000/-) राशि की स्वीकृती प्रदान की गई। इससे पूर्व आज बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष में सभी सदस्यों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा को माला पहनाकर एवं केक काटकर बाबा साहेब का जन्मदिन मनाया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews