जेआईए की 63वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित

जोधपुर,जेआईए की 63वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में आयोजित किया गया। वार्षिक साधारण सभा का शुभारम्भ जेआईए पदाधिकारियों ने मां भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बाहेती ने उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी राजस्थान के सबसे पुराने व बडे़ औद्योगिक संगठन जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की 63वीं वार्षिक साधारण सभा में सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

उन्होंने कहा कि इस पूरे वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा यह प्रयास किया है कि हम हमारे सदस्यों के हितों का ध्यान रखते हुए औद्योगिक विकास के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य एवं अन्य समस्या ग्रस्त क्षेत्रों की ओर विशेष प्रयास किया है।

उन्होंने सभी कार्यक्रमों में सभी सदस्यों के सहयोग के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान देश में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में कोविड-19 आपदा से उत्पन्न महामारी से डर, बेचैनी और हाहाकार मचा हुआ था।

जो आज भी जारी है। पूर्ण लॉकडाउन की वजह से ट्रेनें, हवाई जहाज़, होटल, सिनेमा, खेल, उद्योग व व्यापार सभी बंद पड़े थे जो आज भी मंदगति से ही चल पा रहे हैं। जहाँ एक ओर अत्यधिक वित्तीय नुक़सान हुआ वहीं दूसरी ओर अधिक मानव जीवन की अपूरणीय क्षति हुई।

हमने और हमारे कई साथियों ने अपने कई मित्रों व परिजनों को इस महामारी की वजह से खोया है। उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया व दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

निवर्तमान सचिव अमित मेहता की अनुपस्थिति में सचिव सीएस मंत्री ने कार्यसूची अनुसार गत वार्षिक साधारण सभा की कार्यवाही का अनुमोदन कराया तथा एसोसिएशन द्वारा वर्ष भर के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों व औद्योगिक विकास के कार्यों की जानकारी देते हुए वार्षिक प्रतिवेदन (डिजिटल), वार्षिक लेखों व अन्य अनुमोदन करवाया।

पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी वर्ष 2020-22 के चुनाव अधिकारी एसएन भार्गव ने जेआईए की सविधान संशोधन समिति द्वारा प्रस्तुत सुझावों को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया और सदन द्वारा समिति के सुझावों को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। जेआईए के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. गौतम चंद कोठारी को जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर में सलाहकार नियुक्त किये जाने और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् का मार्गदर्शक मनोनीत किये जाने पर एसोसिएशन द्वारा उनका सम्मान किया गया।

जेआईए अध्यक्ष एनके जैन ने वार्षिक साधारण सभा में आए सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया।
संचालन कार्यकारिणी सदस्य अरूण जैसलमेरिया ने किया। इस अवसर पर सहसचिव अनुराग लोहिया एवं निवर्तमान कोषाध्यक्ष गिरीश सोनी भी मौजूद थे। जेआईए पूर्व अध्यक्ष किशन लाल गर्ग, जितेन्द्र माहेश्वरी, अशोक संचेती, कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव, कार्यकारिणी सदस्य बृज मोहन पुरोहित, डाॅ. भरत दिनेश, मनोहर लाल खत्री, रामकिशोर विश्नोई, मयूर माहेश्वरी, सरदारा राम सुथार, योगेश बिड़ला, अंकुर अग्रवाल, राहुल धूत, विनोद आर्चाय, सरदाराराम सुथार, मृदुल सालेचा, अलंकृत डागा, राजेश जिरावला, राकेश दवे, संजय कुमार टावरी, शांतीचंद सालेचा, पहलाद बजाज, लक्ष्मी नारायण व्यास, दीपक जैन, दिनेश धूत, एमके केशरी, माधव लोहिया व सहित अनेक उद्यमी मौजूद थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *