पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बैठक आयोजित

जोधपुर,शहर में देशी विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ाने और नाईट टूरिज्म को बढ़ावा देने तथा सुरक्षा को लेकर शहर विधायक अतुल भंसाली,सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की।

इसे भी पढ़ें – आफरी निदेशक डॉ तरूण कान्त रियाद में होने वाले संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (कॉप-16) में भाग लेंगे

बैठक में टूरिस्ट क्षेत्र घण्टाघर,गुलाब सागर,तुरजी का झालरा, पचेटिया हिल,बह्मपुरी,फतेहपोल,जालोरी गेट से अन्दर होते हुए कन्दोई बजार, घण्टाघर तक सैलानियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम करना,खाने- पीने के स्टॉल को देर रात तक चलाने की व्यवस्था करना,सफाई व्यवस्था सुचारू करना,टूरिस्ट क्षेत्र प हेरिटेज जगहों का मरम्मत कर सम्पूर्ण क्षेत्रो में रोशनी व्यवस्था करने पर विचार विमर्श किया गया।

रात्री 8 से 12 बजे तक टूरिस्ट चिन्हित स्थानों पर सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था करना,पार्किंग को सुव्यवस्थित करना,इन सभी कार्यो में पर्यटन विभाग के साथ होटल्स, एसोसिएशन व अन्य संस्थाओं से सहयोग लेकर कार्य करना,जिससे देशी-विदेशी सैलानी ज्यादा से ज्यादा आकृषित हो कर यहां आएं।जिससे यहां आमजन को रोजगार में सीधा फायदा होगा। सैलानी जोधपुर के बारे में अच्छा अनुभव साझा करेगे।

बैठक में हैरिटेज क्षेत्र के पार्षद राजेश सिंह कच्छावाह,धीरज चौहान,गाईड एशोसिएशन अध्यक्ष मोहनसिंह जोधा,अजीत व्यास,नगर निगम आयुक्त डॉ.शुभमंगला, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियन्ता सुरेश शर्मा,जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक एमएम सिंघवी, पुलिस एसीपी मंगलेश चण्डावत, कैलाश पारीक,पर्यटन विभाग से सरिता फिरोदा,होटल व्यवसायी जेएम बूब,वीपिन पंवार आदि उपस्थित थे। सभी ने अपने सुझाव दिये।