मेडिकिंग डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ
जोधपुर, प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि निरोगी राजस्थान के संकल्पों को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार हर स्तर पर बेहतर प्रयासों में जुटी हुई है और इनमें कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सरोकारों के क्षेत्र में व्यापक भागीदारी के माध्यम से जनसेवा के व्रत को साकार करने में समर्पित भाव से काम करने की आवश्यकता है।
प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मंगलवार को जोधपुर शास्त्री नगर, सेक्टर-7 में न्यू पॉवर हाउस रोड क्षेत्र में महंत रामप्रसाद बालिका छात्रवृत्ति वितरण व स्वास्थ्य योजना का लोकार्पण एवं मेडिकिंग डायग्नोस्टिक सेंटर के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। महंत डॉ. रामप्रसाद के सान्निध्य में आयोजित समारोह में विधायक मनीषा पंवार, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शिवसिंह राठौड़,सलीम खान, नरेश जोशी,प्रो.अयूब खान एड्वोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी अपूर्वा परवाल,एडीसीपी ट्रॉफिक चैनसिंह महेचा आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
101 बालिकाओं को 11-11 हजार की छात्रवृत्ति के चैक वितरित
समारोह में प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जरूरतमंद मेधावी 101 बालिकाओं को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए की छात्रवृत्ति के चैक वितरित किए। इन छात्राओं को हर साल छात्रवृत्ति राशि मिलेगी। प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ भी किया। इसके अन्तर्गत विद्यालयों का चयन कर बालिकाओ के लिए नि:शुल्क हैल्थ पैकेज की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने कहा कि मेडिकिंग डायग्नोस्टिक सेंटर निश्चित रूप से जरूरतमन्दों की सेवा करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने छात्राओं को छात्रवृत्ति तथा उनके लिए हैल्थ पैकेज की व्यवस्था करने को समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए सराहना की। समारोह को महन्त डॉ. रामप्रसाद, एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने भी संबोधित किया।
11 शिक्षकों का सम्मान
समारोह में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षा जगत के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉ. अरविंद माथुर,डॉ.रामप्रिय दास, डॉ. शीला आसोपा,राकेश देवड़ा, यातायात शिक्षा से नरपत सिंह व हड़मान सिंह,नीलम बाला,विनोद आचार्य,नवीन शर्मा,दीर्घराम रामस्नेही, सौरभ शर्मा सहित 11 शिक्षकों का सम्मान किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews