दस साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
दो स्थाई वारंटों का निस्तारण
जोधपुर,दस साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार। कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस ने दो स्थाई वारंटों का निस्तारण करते हुए दस साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह व पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार यादव के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निशान्त भारद्वाज व सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त पश्चिम के सुपरविजन में बासनी थानाधिकारी मोहम्मद शफीक के नेतृत्व में टास्क व अपराध नियन्त्रण के थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
यह भी पढ़ें – पत्रकारों की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा
पुलिस की टीम ने अजासर भोजासर निवासी माणकराम पुत्र शंकरराम विश्रोई को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ दो स्थाई वारंट होने के साथ वह दस साल से फरार चला आ रहा था। पुलिस टीम में हैडकांस्टेबल नृसिंह राम, कांस्टेबल रामदीन आदि शामिल थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews