हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग,15 लाख का नुकसान

जोधपुर,हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग,15 लाख का नुकसान। शहर के निकट बोरानाडा रिको एरिया में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में बुधवार की अलसुबह भीषण आग लग गई। आग से लाखों का हैण्डीक्राफ्ट के साथ लकडिय़ां जलकर नष्ट हो गई। बोरानाडा से पहुंची दो दमकल ने मिलकर आग पर काबू पाया।

पढ़िए कैसे होता था गैस का अवैध कारोबार- आरोपी मकान मालिक कई सालों से कर रहा था अवैध कारोबार

बोरानाडा फायर स्टेशन के दमकल प्रभारी हेतराम ने बताया कि अलसुबह पांच बजे सूचना मिली कि रिको एरिया बीआईपी में आई द होम हैण्डीक्राफ्ट में आग लगी है। इस पर दो गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। आग बुझाने में हेतराम के साथ जसराज,राजू,पंकज आदि शामिल थे। आग से तकरीबन 10-15 लाख का हैण्डीक्राफ्ट के साथ सूखी लकडिय़ां जलकर नष्ट हो गई। आग को काबू करने में एक घंटे का समय लगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews