भारत विकास परिषद पश्चिम प्रान्त की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

भारत विकास परिषद पश्चिम प्रान्त की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

  • सम्पूर्ण प्रान्त में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस तक “स्वराज-75” थीम पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा
  • सर्वांगीण विकास के लिए गांवों को गोद लेने का निर्णय
  • बाड़मेर मुख्य शाखा को सर्वश्रेष्ठ व बालोतरा,जोधपुर मारवाड़ तथा पाली शाखा को श्रेष्ठ शाखा का सम्मान
  • सामाजिक सरोकारों के निर्वहन के लिए लाल बून्द जिन्दगी रक्षक सेवा संस्थान व दूरदृष्टि न्यूज को भी किया सम्मानित
  • प्रान्त द्वारा प्रकाशित परिषद सदस्य निर्देशिका का विमोचन
  • कुन्नूर हादसे के शहीदों को ढ़ी श्रद्धांजलि

जोधपुर,भारत विकास परिषद सम्पूर्ण प्रान्त में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आगामी स्वतंत्रता दिवस तक “स्वराज-75” की थीम पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। भाविप की प्रान्तीय परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा तथा प्रान्तीय महासचिव प्रदीप राठी ने बताया कि बैठक में सेवा कार्यों को प्रभावी बनाने के लिए स्थाई प्रकल्पों की स्थापना, सर्वांगीण विकास के लिए गांवों को गोद लेने, शाखाओं तथा सदस्यता वृद्धि का भी निर्णय लिया गया। बैठक का आयोजन नन्दनवन शाखा के आतिथ्य में स्थानीय स्वास्थ्य साधना केन्द्र में किया गया।

भारत विकास परिषद पश्चिम प्रान्त की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली शाखाओं का सम्मान भी किया गया। बाड़मेर मुख्य शाखा को “सर्वश्रेष्ठ शाखा” एवं बालोतरा,जोधपुर मारवाड़ तथा पाली शाखा को “श्रेष्ठ शाखा” का सम्मान दिया गया। बैठक में सामाजिक सरोकारों के निर्वहन के लिए लाल बून्द जिन्दगी रक्षक सेवा संस्थान तथा दूरदृष्टि न्यूज चैनल को भी सम्मानित किया गया। लाल बून्द जिन्दगी रक्षक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ तथा दूरदृष्टि न्यूज के प्रधान सम्पादक आरएस थापा ने यह सम्मान गृहण किया।

इस अवसर पर प्रान्त की 24 शाखाओं से लगभग 110 सदस्यों ने सहभागिता की। शाखाओं द्वारा इस सत्र में किये गये सेवा और संस्कार कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजनल चेयरमैन दुर्गा दत्त शर्मा ने सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर आबूरोड़ शाखा ने जयपुर में निर्माणाधीन रीजनल भवन हेतु आबूरोड़ शाखा द्वारा 1 लाख रुपए का चैक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को सुपुर्द किया।

भारत विकास परिषद पश्चिम प्रान्त की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

सदस्य निर्देशिका का विमोचन

इस अवसर पर प्रान्त द्वारा प्रकाशित परिषद सदस्य निर्देशिका का विमोचन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजनल चेयरमैन दुर्गा दत्त शर्मा द्वारा किया गया।

विकास रत्न व विकास मित्र बने

बैठक में परिषद की विकास निधि में 1 लाख का समर्पण करने के लिए नन्दनवन शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्रराज मेहता को विकास रत्न तथा बालोतरा के सुरेश कुमार गुप्ता को विकास मित्र योजना में 11 हजार रुपए समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बालोतरा के अशोक श्रीमाली व नरेश खण्डेलवाल,वीर दुर्गा दास राठौड़ शाखा बाड़मेर के दिलीप तिवाड़ी व ओमप्रकाश गौड़ तथा नन्दनवन शाखा के अमृतराज धारीवाल ने विकास मित्र योजना में निधि समर्पण की घोषणा की।

प्रान्तीय अध्यक्ष ने स्वागत उद्बोधन तथा प्रान्तीय संगठन मंत्री डा. विष्णु दत्त दवे तथा आयोजक नन्दनवन शाखा के अध्यक्ष सुरेन्द्रराज मेहता ने आभार ज्ञापन किया। प्रान्तीय प्रचार तथा प्रकाशन प्रमुख एडवोकेट महेन्द्र गहलोत एवं प्रान्तीय महासचिव प्रदीप राठी ने सभा का संचालन किया।

शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित

कुन्नूर हादसे में शहीद हुए रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत व 13 अन्य रक्षा अधिकारियों तथा विजय दिवस के उपलक्ष में भारत पाक युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजली अर्पित की गई।

राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सेवा के सचिव अनिल गोयल, रीजनल मंत्री महिला एवं बाल विकास प्रमिला गहलोत, प्रान्तीय संरक्षक डा. द्वारकालाल माथुर तथा ताराचन्द जाटोल, पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष शशि कुमार बिड़ला तथा भवानी शंकर गौड़, प्रान्तीय उपाध्यक्ष पदमा राम चौधरी व रामाकिशन भूतड़ा, प्रान्तीय महिला प्रमुख इन्दु शर्मा सहित सभी जिला प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में प्रान्तीय व शाखा दायित्वधारियों व सदस्यों ने बैठक में सहभागिता की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts