देश के कई नेता जोधपुर आए

देश के कई नेता जोधपुर आए

  • राजस्थान प्रभारी अरूणसिंह, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव शेखावत से मिले
  • पुष्पांजलि अर्पित कर शेखावत की माताजी को श्रद्धा से याद किया
  • केन्द्रीय कृषि मंत्री एन एस तोमर 18 को आएंगे

जोधपुर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राज्य सभा सांसद एवं राजस्थान प्रभारी अरूणसिंह, केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह एवं केन्द्रीय भारी उद्योग और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव व उर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर रविवार को जोधपुर पहुंचे और केन्द्रीय मंत्री शेखावत की माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा राजस्थान और मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर संसदीय क्षेत्र के अनेक स्थानों से भाजपा के नेता शेखावत के निवास पहुंचे उनके पिता शंकर सिंह शेखावत से मिले और संवेदना प्रकट की। केन्द्रीय कृषि मंत्री एनएस तोमर सोमवार 18 अक्टूबर को आएंगे।

भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह सुबह करीब 11 बजे शेखावत के निवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित कर शेखावत के पिता शंकर सिंह से मिलकर संवेदना जताई। केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराजसिंह एवं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव धर्मपत्नी के साथ आ कर मोहन कंवर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। केन्द्रीय उर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कोशांभी बिहार के सांसद विनोद सोनकर, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, करौली धौलपुर सांसद मनोज राजौरिया,भरतपुर सांसद सुखबीर जौनपुरिया,कांग्रेस नेता पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, कांग्रेस नेता उम्मेद सिंह राठौड़, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, कांग्रेस नेता निवाई विधायक प्रशान्त बैरवा भी आए। केंद्रीय भारी उद्योग और उर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सड़क मार्ग से दोपहर में जोधपुर पहुंचे।

वरिष्ठ भाजपा पूर्व मंत्री नेता घनश्याम तिवाड़ी,अजमेर के उप महापौर नीरज जैन,जयपुर की ज़िला प्रमुख रमादेवी, रायसिनगर विधायक बलबीर सिंह लूथरा, विधायक अनिता भदेल, सोजत विधायक शोभा चौहान,पूर्व विधायक अनिता गुर्जर, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री इंद्रा राजपुरोहित, पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा,नगर पालिका अनुपगड़ की अध्यक्ष  प्रियंका बालानी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कैलाश बेड़ा,वरिष्ठ अधिवक्ता एमएस सिंघवी,अजमेर के उप महापौर नीरज जैन, पूर्व विधायक शैतान सिंह, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा, निमिषा गौड़, उद्यमी जेएम जोशी, उद्यमी समाजसेवी अरविन्द सिंघल, वक्फ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन अनुकर नकवी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने संवेदना प्रकट की।

पूर्व राज घराने के प्रतिनिधि मिले

सूर्यवीर सिंह अजीत भवन, शाहपुरा राज घराने से रत्ना गिरी, सुरेंद्र सिंह सहित रोटरी क्लब के अनेक गणमान्य नागरिक, सिंधी पंचायत के विभिन्न हिस्सों के पधाधिकारी, सन्त महात्माओं ने संवेदना प्रकट की
सामाजिक संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधि श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। सामाजिक संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधि, शेखावाटी समाज संस्थान जोधपुर के प्रबुद्धज़न, समाज के प्रवक्ता  एसपी शर्मा, समाज के सचिव बीएस ढाका, भगवान कालेर, प्रोफ़ेसर एनसी बरवड, क्षितिज महर्षि, एएन मोदी,नगेंद्र शेखावत,लक्ष्मण ढाका,धर्मपाल शेखावत,लोकेंद्र शेखावत तथा तारा चंद आर्य, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महा संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चम्पावत, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न औद्योगिक, सामाजिक संगठन ने पुष्पांजलि अर्पित की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts