मामा के ट्रक पर फायरिंग केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  • फायरिंग मामला
  • रविवार को पकड़ा था सहयोगी
  • वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्टल, मैंगजीन और बाइक जब्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),मामा के ट्रक पर फायरिंग केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार। शहर के सूरसागर पुलिस थाना क्षेत्र गेंवा बाइपास रोड पर गत गुरुवार की शाम को हुई फायरिंग प्रकरण में सोमवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एक सहयोगी को रविवार को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी पिस्टल मय मैंगजीन,बाइक को जब्त की थी।

एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि प्रकरण में गेवा बाइपास रोड निवासी पंकज सोलंकी ने रिपोर्ट दी थी। सूरसागर थानाधिकारी हरीश चंद्र सोलंकी के नेतृत्व टीम ने तनावड़ा रोड स्थित जाटों की ढाणी निवासी देवाराम सिहाग पुत्र पुखा राम जाट को पकड़ा गया था। आरोपी से देशी पिस्टल,मैंगजीन और वारदात में काम ली गई बाइक को जब्त किया गया है।

सूरसागर थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि प्रकरण के नामजद मुख्य आरोपी जितेंद्र टाक पुत्र हीरलाल टाक को आज गिरफ्तार किया गया है। वह सुभाष विहार खेमे का कुआ का रहने वाला है। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।

रानीखेत एक्सप्रेस आज वाया डेगाना-मेड़ता जोधपुर आएगी

उल्लेखनीय है कि जितेंद्र टाक ने गेवा बाईपास स्थित अपने मामा पंकज के घर के बाहर खड़े ट्रक पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। ट्रक पंकज का था,जो पिछले दो दिनों से वहीं खड़ा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पुराने लेनदेन अथवा प्रोपर्टी के मामले को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा है। संदेह है कि इसी के चलते जितेंद्र ने गुरुवार शाम करीब सात बजे घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि हवाई फायरिंग से ट्रक के हिस्सों में गोली लगी है,मौके पर खोल भी मिला था।

फायरिंग में गिरफ्तार आरोपियों की संपत्ति की जांच के साथ होगी कार्रवाई 
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में सूरसागर फायरिंग प्रकरण में गिरफ्तार सुदा अभियुक्तों की संपत्ति की जांच करवा कर 107 बीएनएस एस में कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जोधपुर आयुक्तालय में अवैध हथियारों का प्रयोग करने वाले अपराधियों के संपत्ति की जांच करवा कर 107 बीएनएसएस में कार्यवाही निरंतर जारी रखेंगे।

 

Related posts:

पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी

November 18, 2025

रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत

November 18, 2025

रात को बदमाशों के बीच हुआ घमासान बचने के लिए भागे बदमाशों की एसयूवी ट्रक से भिड़ी

November 17, 2025

नकबजनी का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

November 17, 2025

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद

November 17, 2025

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट

November 17, 2025

एडीसीपी मुख्यालय सुनील के. पंवार ने संभाला कार्यभार

November 17, 2025

स्वीकृत पदों पर भर्तियां कर पालना रपट आगामी पेशी 15 दिसंबर तक पेश करने के आदेश

November 17, 2025

दिल्ली विस्फोट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढ कर सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे-अमित शाह

November 17, 2025