महाराष्ट्र के कौशल विकास मंत्री लोढा शनिवार को जोधपुर आयेंगे

जोधपुर(डीडीन्यूज),महाराष्ट्र के कौशल विकास मंत्री लोढा शनिवार को जोधपुर आयेंगे। महाराष्ट्र सरकार के कौशल विकास,उद्यमिता एवं नवाचार मंत्री मंगलप्रभात लोढा शनिवार 22 मार्च को जोधपुर के दौरे पर आएंगे।

इसे भी पढ़ें – मरुधर एक्सप्रेस रविवार को साढ़े तीन घंटे देरी से रवाना होगी

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोढा शनिवार 22 मार्च को प्रातः 8.15 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 8.45 बजे नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन मंदिर के दर्शन करने जाएंगे। उसी दिन रात्रि 9.30 बजे वे नागौर से जोधपुर लौटेंगे और बालसमंद हेरिटेज होटल मंडोर में रात्रि विश्राम करेंगे।

मंगलप्रभात लोढा रविवार 23 मार्च को प्रातः 9 बजे ओटीसी रिसोर्ट, ग्रामीण पुलिस लाइन,दईजर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 3.35 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे।