Doordrishti News Logo

जोधपुर में आईटी का महाकुंभ, मुख्यमंत्री शाम को करेंगे अवलोकन

राजस्थान डिजीफेस्ट-2022

जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप युवाओं के सुनहरे भविष्य को साकार करने की दिशा में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से जोधपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को राजस्थान डिजी फेस्ट -2022 शुरू हो गया। शाम को मुख्यमंत्री गहलोत इसका अवलोकन करेंगे। सुबह से ही सैकड़ों युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। 13 नवंबर तक शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में इसका आयोजन रहेगा।

सूचना और तकनीक क्षेत्र में हर दिन उभरते और विकसित होते दौर में विश्व की तेज़ रफ़्तार के साथ तालमेल बिठाने की दिशा में राजस्थान सरकार का महत्वाकांक्षी प्रयास सुनहरे कल के आहृान में सशक्त पहल है।

ये भी पढ़ें- गीता भवन रोड पर मोबाइल लूटने वाले दो शातिर गिरफ्तार,पांच मोबाइल बरामद

mahakumbh-of-it-in-jodhpur-chief-minister-will-observe-in-the-evening

यह एक मल्टी इंडस्ट्री और मल्टी प्रोफाइल जॉब फेयर के स्वरूप में सामने होगा। जहाँ विशेषज्ञों के उचित मार्गदर्शन में देश-दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों के नियोक्ताओं से जुड़ेंगे। इस फेयर में आईटी,बीपीओ, इंफ्रास्ट्रक्चर,इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, बैंकिंग एण्ड फाइनेंस, कंसल्टिंग,पेट्रोलियम,रिटेल और टेलीकॉम जैसी लगभग 250 से अधिक कंपनियों के नियोक्ताओं से संपर्क स्थापित करने के अपार अवसर सुलभ होंगे।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक मगनराज पुरोहित ने बताया कि पिछले जॉब फेयर में 16 हज़ार से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इसमें प्रवेश नि:शुल्क है, इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा के माध्यम से 61 हजार से अधिक ने अपना पंजीयन कराया है।

mahakumbh-of-it-in-jodhpur-chief-minister-will-observe-in-the-evening

काउंटर पर भी करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाने वालों के लिए जॉब फेयर में एक काउंटर की व्यवस्था होगी जिस पर रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रवेश पाया जा सकता है। इस आयोजन में आकर्षण का केंद्र जॉब फेयर एवं आईटी के नए आयामों की प्रदर्शनी तथा आई ई-स्टार्टअप होगा। उन्होंने बताया कि आईईस्टार्टअप के माध्यम से स्टार्टअप्स के लिए जोधपुर में इन्क्यूबेशन सेंटर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें- प्रभात फेरी व रक्तदान शिविर का आयोजित

रविवार को समापन,मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

राजस्थान डिजिफेस्ट के रविवार को होने वाले समापन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री जोधपुर और पाली के इंक्यूबेशन सेंटर का शुभारंभ करेंगे तथा राजस्थान स्टार्ट अप पॉलिसी -2022 लांच करेंगे।

mahakumbh-of-it-in-jodhpur-chief-minister-will-observe-in-the-evening

यह है आकर्षण का केंद्र

डिजी फेस्ट कई आकर्षण का केंद्र बना है। इसमें मुख्य रूप से आईटी जॉब फेयर में 250 नियोक्ताओं द्वारा आईटी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए साक्षात्कार लिए जाकर उन्हें अवसर प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा। इसके अलावा ऑफ स्कीलिंग वर्कशॉप होंगी। स्टार्ट अप एक्सपो एवं बाजार होगा,जहां 100 से अधिक स्टार्टअप्स द्वारा अपनी-अपनी तकनीकि उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार 40 से अधिक स्टार्ट अप्स द्वारा प्रदर्शनी एवं विक्रय सुविधा उपलब्ध रहेगी।

दो सौ ज्यादा कंपनियां

इसमें डिग्री,डिप्लोमा,आईटीआई, ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट,फ्रेशर्स और अनुभवी लोग जॉब फेयर में आये और आईटी एवं अन्य सेक्टर्स की अग्रणी कंपनियों में रोजग़ार के बेहतरीन अवसर प्राप्त करेंगे। इन जॉब फेयर की विशेषता – 200 से अधिक अग्रणी कम्पनियाँ, इंटरव्यू और इंटरेक्शन, ऑन द स्पॉट सलेक्शन एवं मल्टी प्रोफाइल जॉब्स आदि आकर्षण के केन्द्र होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews