लियाफ़ी का 11से 14 अक्टूबर तक विश्राम दिवस घोषित
जोधपुर,ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) द्वारा 11से 14 अक्टूबर तक पूरे भारत में एलआईसी विश्राम दिवस रखा गया है। विश्राम दिवस पर ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेन्स एजेन्टस फेडरेशन ऑफ इंडिया के जोनल प्रेसिंडेन्ट प्रतिपाल सिंह वालेचा,जोधपुर मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी,मण्डल महासचिव जीवाराम आर्य,मण्डल कोषाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सोनी, शाखा तृतीय के शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र पारीक, सचिव राजकुमार राठी,सीडब्ल्यूए सीएलआई संघ के अध्यक्ष जय सिंह चौहान एवं समस्त एजेंटो द्वारा सहयोग किया गया।
विश्राम दिवस ऑल इण्डिया लियाफी एसोसिएशन ने मिल कर ज्वाइंट एक्शन कमेटी बनाई है और 11से 14 अक्टूबर तक पूरे देश में आंदोलन शुरू किया है। जिसके अंतर्गत अभिकर्ता विश्राम दिवस घोषित किया है। 11 से 14 तारीख को न तो नया बीमा की बीओसी कटानी है, न रिन्युल प्रीमियम भरना है, न कोई पॉलिसी सर्विस का काम करना है। हर ब्रांच के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से लंच टाइम में नारे लगा कर अपनी मांगों को एलआईसी के सामने रखी जाएगी।
हड़ताल की मुख्य मांगे में पिछले 84 वर्षो से हमारा कमीशन नही बढ़ा है, कमीशन बढ़ाया जाए,क्लब मेंबर का कोटा घटाया जाए,आईआरडीए से मांग है कि पोलिसी होल्डर को एजेंट बदलने की छूट नही दी जाए,पॉलिसी को डी मेट करने को अनिवार्य नही किया जाए,ऑनलाइन-ऑफलाइन बीमे की प्रीमियम एक ही रखी जाए।
विश्राम दिवस में अन्य एजेंट अश्विनी चौहान, जगदीश चौधरी, सुमेरचंद लुणावत, रेवतराम सुथार, लक्ष्मण कुमावत, जयसिंह चौहान, अध्यक्ष धनराज भाटी, सोहन शर्मा, राजेंद्र जालानी, महेंद्र जांगिड़, एजेंटो के साथ सीएलआईए संगठन सीडब्ल्यूए ने पूर्ण रूप से समर्थन किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews