समर कैम्प में सीखे पुराने गेम्स
जोधपुर(डीडीन्यूज),समर कैम्प में सीखे पुराने गेम्स। जोधाणा सहेली संस्थान,एलायंस क्लब ऑफ जोधाणा तथा गीता प्रचार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को गीता भवन में निःशुल्क क्लासेज का आयोजन संपन्न हुआ।
संस्थान की रीना मीमानी ने बताया कि आज क्लास में करीबन 230 स्टूडेंट्स ने उत्साह से भाग लेकर बारीकिया समझी। सभी क्लासेज में महिलाओ एंव बालिकाओं ने बढ चढ कर हिस्सा लेकर सिखने की कोशिश की। अनुभवी प्रशिक्षक प्रेम लता मावर,संजु बोराणा,ज्योति सोलकीं,मधू कार्या,मन्जु मेवाडा, कैलाश,लक्ष्मी राठी,इन्द्रा शर्मा,सुरेश आसेरी वगैरह द्वारा पूरी रूचि लेकर सिखाने की कोशिश की।
सूचना शिक्षा एवं शांति के अहम पैरोकार थे राजीव गाँधी-डॉ.भरत कुमार
पुराने गेम्स में सभी ने खुब रुची दिखाई। मन्जु जैसलमेरिया ने बताया कि संस्थान की नीता दवे, गरिमा रोहितगी,लीना,वसुमती,अन्नु शर्मा,करूणा का सहयोग रहा। निःशुल्क क्लासेज सुबह 10 से 12 बजे तक लगती है।