उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 

उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च

जोधपुर, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में रिक्त नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ वितरण के लिए प्राधिकार पत्र जारी किए जाने के लिए आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 निर्धारित है।

जिला रसद अधिकारी प्रथम अनिल पंवार ने बताया कि तहसील बावड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत उजलिया, मानसागर, बाराखुर्द, बासनी डांवरा, हाणिया, मगरा नगर, हनुमानसागर, तापू, लवेरा खुर्द, डावंरा उचित मूल्य की दुकाने रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग जयपुर द्वारा 17 मार्च 2016 और 25 नवंबर 2020 को प्राप्त आदेश अनुसार उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए जारी दिशा-निर्देशों के तहत सशुल्क आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

आवेदन पत्र कार्यालय जिला रसद अधिकारी (प्रथम) जोधपुर कलेक्ट्रेट कैंपस से 100 रूपए का भारतीय पोस्टल आर्डर जिला रसद अधिकारी (प्रथम) जोधपुर के पक्ष में प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र जिला रसद अधिकारी (प्रथम) कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों सहित 31 मार्च 2022 को शाम 5ः00 बजे तक जमा कराए जा सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी ,आवेदक खाद्य विभाग की वेबसाइट या जिला रसद कार्यालय प्रथम जोधपुर से प्राप्त कर सकते हैं। जिला रसद अधिकारी प्रथम ने बताया कि रिक्त उचित मूल्य दुकानों में 30 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरिक्षत हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts