kamtha-laborer-gave-his-life-by-hanging

कमठा मजदूर ने फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर, शहर के पृथ्वीपुरा रसाला रोड पर रहने वाले एक कमठा मजदूर ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया। वह मूल रूप से नेपाल का था और कई बरसों से यहां पर रह रहा था।

महामंदिर थाने के एसआई महेशचंद्र ने बताया कि पृथ्वीपुरा रसाला रोड निवासी 54 साल का सीधीमान उर्फ किशन पुत्र मानबहादुर कमठा मजदूरी करता था। वक्त वह अपनी पत्नी के साथ कमरे था। बाद में कमरे से उठकर चला गया और अन्य कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। पत्नी को पता लगने पर दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वह मूल रूप से नेपाल का था और पिछले कई बरसों से यहीं पर मजदूरी करता था। उसने कपड़े की रस्सी बनाकर पंखे के हुक में लटक कर अपनी जान दी। उसके चार पुत्रियां शादी है और एक पुत्र महाराष्ट्र में है। इस बारे में मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सौंप दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews