Doordrishti News Logo

आरक्षण की लड़ाई के 72 वीर पुत्रों का जोधपुरिया मंदिर में स्मारक बनाने की मांग को मिला जन समर्थन

जोधपुरिया, टोंक स्थित जोधपुरिया मंदिर में आयोजित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के परिचय एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जोधपुरिया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरगान सिंह की अध्यक्षता में कार्यकारणी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को सरोफा पहनाकर स्वागत किया गया एवं विधि विधान द्वारा शपथ दिलाई गई।

Kamal Dev Anand Gurjar became the guardian of Jodhpur Dev Dham

ट्रस्ट के अध्यक्ष ने मौजूद समाज को भरोसा दिलाया कि समाज द्वारा दी हुई जिम्मेवारी का निर्माण पूरे तन मन से करते रहेंगे कर्नल देव आनंद गुर्जर ने समाज एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष का संरक्षक बनाने के लिए आभार जताते हुए इस सम्मान के लिए धन्यवाद जताया एवं भरोसा दिलाया कि वह समाज से जुड़े मुद्दे एवं भगवान देवनारायण के संदेश को दुनिया के हर कोने में पहुंचाने का पूरा प्रयास करते रहेंगे।

अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने निवाई मोड़ से लेकर जोधपुरिया देव धाम तक सुविधा युक्त फोरलेन सड़क, जोधपुरिया में सरकारी यूनिवर्सिटी एवं गुर्जर आरक्षण के दौरान समाज के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले 72 समाज के वीर सपूतों का मूर्तियों के साथ स्मारक बनाने की मांग के प्रस्ताव को हजारों की संख्या में मौजूद समाज ने सर्वसम्मति से दोनों हाथ ऊपर करते हुए समर्थन प्रदान किया।

कर्नल गुर्जर ने बताया की गुर्जर एक देशभक्त कौम है और देश के विभाजन के बाद शिक्षा में पिछड़ गया जिसकी पूर्ति करने के लिए उन्होंने समाज के हर व्यक्ति को शिक्षित करने की दिशा में “पढेगा समाज तो बढ़ेगा समाज” के नारे को क्रियान्वित करने के लिए जोधपुरिया में सरकारी यूनिवर्सिटी खोलने की मांग पर बैठक में मौजूद पूरे गुर्जर समाज ने एक आवाज में समर्थन देते हुए सरकार को यूनिवर्सिटी खोलने की मांग जल्द से जल्द पूरी करने का आग्रह किया।

कर्नल गुर्जर ने आरक्षण आंदोलन के दौरान अपने जीवन का बलिदान देने वाले 72 समाज के बंधुओं को उचित सम्मान देने के लिए जोधपुरिया मंदिर में एक स्मारक बनाने की मांग को समाज एवं ट्रस्ट का समर्थन प्राप्त हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि 72 बंधुओं का बलिदान ही एकमात्र समाज के लिए बलिदान था और आने वाली पीढ़ियों वो प्रेरणा मिलती रहे उसके लिए जरूरी है की जोधपुरिया में बलिदान स्मारक बने।

श्रीरामफुल गुर्जर, प्रदेश प्रभारी इंटरनेशनल गुर्जर महासभा ने अपनी बात रखते हुए समाज से निवाई मोड़ से लेकर जोधपुरिया देव धाम तक फोरलेन की मांग दोहराते हुए बताया की पिछले 2 वर्षों से उनके प्रयास इस सड़क को लेकर चल रहे हैं और उम्मीद जताई कि जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस फोरलेन सड़क की मांग पूरी करते हुए भगवान देवनारायण का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उन्होंने मंदिर के सुचारू रूप से देखरेख करने के लिए सुर ज्ञान सिंह ट्रस्ट अध्यक्ष को बधाई दी एवं विश्वास जताया कि इसी तरह मंदिर एवं आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी व्यवस्था का लाभ मिलता रहेगा।

इस मौके पर भगवान देवनारायण का आशीर्वाद प्राप्त करने आए राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल केसावत का रामफूल संरक्षक एवं सुरज्ञान, अध्यक्ष ने साफा पहनाकर स्वागत किया। मुकेश गुर्जर बनेठा, निवाई प्रधान रामअवतार लंगडी, दयाराम गुर्जर, दयाशंकर गुर्जर, रामकिशन पीटीआई, देवराज गुर्जर, भंवरलाल लंगडी समेत सैकड़ों की संख्या में पूरे प्रदेश से गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में मौजूद कार्यकारिणी ने मंदिर के प्रांगण में एक साथ खड़े होकर भगवान देवनारायण की जयकारे लगाने के साथ-साथ नतमस्तक होते हुए भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related posts: