फूड प्वाइजिंग के शिकार बच्चों से मिलेंगे जस्टिस्ट व्यास
-राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष का चार दिवसीय दौरा
जोधपुर,राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास गुरुवार को जोधपुर आयेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास गुरुवार 9 फरवरी सांय 5.15 बजे जोधपुर पहुंचेंगे।
यह भी पढ़िए-राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे जोधपुर
अगले दिन शुक्रवार 10 फरवरी को प्रात: 11 बजे मथुरादास माथुर चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे व छात्रों की तबीयत खराब होने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के हॉस्टल का निरीक्षण एवं अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इस चर्चा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जस्टिस व्यास रविवार 12 फरवरी को सांय 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews