जोधपुर में पत्रकारों की कार्यशाला आयोजित

जोधपुर, पत्रकार का व्यक्तित्व ही उसकी पहचान होता है, और उसके व्यक्तित्व की पहचान उसके व्यवहार से होती है। इसलिए पत्रकारों का व्यवहार संयमित होना चाहिए। जिसका समाज अनुसरण करे। यह कहना था, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी का। वे श्रीराम ऋषि महाराज आश्रम गड्डी सिवांचीगेट में आयोजित पत्रकारों की कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। ब्लूसिटी प्रेस क्लब के तत्वाधान में “पत्रकार वार्ता में पत्रकार की भूमिका” विषय पर आयोजित कार्यशाला में जोधपुर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जोधाणा फोटोग्राफी सोसायटी के रामजी व्यास ने फोटोजर्नलिज्म से जुड़े एथिक्स को पटल पर रखा। वही वरिष्ठ पत्रकार शरद शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के व्यवहार इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के बीच सामंजस्य की बात कही। वरिष्ठ पत्रकार मनोज बोहरा ने कहा, कि पत्रकार को सदैव अध्ययनशील रहना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने से पहले पत्रकार को संबंधित विषय की संपूर्ण जानकारी एकत्र करनी चाहिए। कार्यक्रम में ब्लू सिटी प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष अजय परमार ने पत्रकारिता और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बेसिक एथिक्स को रुबरु करवाया।
कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित ने ब्लू सिटी प्रेस क्लब को इस कार्यशाला को आयोजित करने के लिए साधुवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे सकारात्मक आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में कोविड-19 महामारी के कारण दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार आरपी बोहरा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहर के दिवंगत पत्रकारों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संचालन चन्द्रशेखर व्यास ने किया।

Similar Posts