सरकार की योजनाओं के त्वरित डिलीवरी हेतु जिला कलक्टर ने जारी किया आदेश

  • उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी और ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी करेंगे भ्रमण- निरीक्षण
  • प्रत्येक बुधवार को आयोजित करनी होगी रात्रि चैपाल

जोधपुर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर आम जन को राजकीय सेवाओं की त्वरित डिलीवरी के लिए चलाये जा रहे सेवा अभियान के अन्तर्गत विभिन्न राजकीय योजनाओं की माॅनिटरिंग एवं फीडबैक सम्बन्धी गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए उपखण्ड अधिकारियों एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक बुधवार को विभिन्न कार्यवाहियां सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य विभागों के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर विभिन्न राजकीय परियोजनाओं के त्वरित संचालन एवं आम जन तक डिलीवर करने सम्बन्धी कार्य की माॅनिटरिंग करेंगे। ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित भ्रमण की सूचना कम से कम दो दिन पूर्व सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी को अनुमोदनार्थ प्रस्तुत करेंगे, जिसमें उपखण्ड अधिकारी द्वारा आवश्यक संशोधन किया जा सकेगा। उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार स्वयं के विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यालयों, परियोजनाओं, योजनाओं आदि का भी पर्यवेक्षण करेंगे। उक्त निरीक्षण के दौरान जन प्रतिनिधियों एवं आम जन से वार्ता कर वहां कार्यरत राजकीय कर्मियों एवं सर्विस डिलीवरी के विषय में आम धारणा से अवगत होंगे। विभागीय कार्मिक परियोजना के विषय में महत्वपूर्ण विषय/शिकायत घ्यान में आने पर प्राथमिक सत्यापन के पश्चात सन्तुष्ट होने पर सम्बन्धित जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी को इस सम्बन्ध में सूचित करेंगे। उक्त भ्रमण के दौरान कार्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति, कार्य की पेंडेंसी, आम जन से बर्ताव, सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का क्रिन्यान्वयन आदि का प्राथमिक पर्यवेक्षण किया जायेगा। कार्यालयों में उपस्थिति निरीक्षण के लिए उपखण्ड अधिकारी अन्य विभागीय अधिकारियों को प्राधिकृत कर सकते हैं। भ्रमण के दौरान प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी किसी एक स्थान पर रात्रि चैपाल का आयोजन करेंगे। रात्रि चौपाल की समस्त कार्यवाहियाँ जिला स्तर से की जाने वाली ई-चैपाल की तर्ज पर की जायेंगी। जिला कलक्टर के आदेश के अनुसार समस्त उपखण्ड अधिकारीगण ई- चौपाल के कार्यक्रम का समन्वय करते हुए रात्रि चौपाल का मासिक कलैण्डर जारी करेंगे जिसकी प्रति जिला कार्यालय को प्रेषित की जायेगी। जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अत्यन्त आवश्यक न होने की दशा में बुधवार को विभागीय बैठक अथवा वीसी जिसमें ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति आवश्यक हो का आयोजन नहीं करें। उक्त गतिविधियों के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) जोधपुर प्रभारी अधिकारी रहेंगे। समस्त उपखण्ड अधिकारी प्रत्येक बुधवार को भ्रमण/निरीक्षण तथा रात्रि चौपाल के पश्चात संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रभारी अधिकारी को भेजेंगे।

Similar Posts