जोधपुर के उत्कर्ष बने फ्लाइंग ऑफिसर

उत्कर्ष एमआई 17 हैलीकॉप्टर्स की तकनीक देखेंगे

जोधपुर, शहर के उत्कर्ष एमआई-17 हेलीकॉप्टर्स की तकनीकी देखरेख की जिम्मेदारी संभालेंगे। उत्कर्ष इंडियन एयरफॉर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं। एयरफॉर्स टेक्निकल कॉलेज बेंगलुरु की स्नातक परेड में जोधपुर के उत्कर्ष भाटी पास आउट हुए और फ्लाइंग ऑफिसर बन गए। इस परेड में कुल 108 तकनीकी ऑफिसर्स पास हुए जिसमें जोधपुर के उत्कर्ष भी शामिल हैं।

जोधपुर के उत्कर्ष बने फ्लाइंग ऑफिसर

इस परेड के मुख्य अतिथि एयर मार्शल शशिकर चौधरी एओसी इन चीफ, मेन्टेन्स कमांड थे। उत्कर्ष ने डीपीएस जोधपुर से प्रथम श्रेणी से बारहवीं पास की। एसकेआईटी से मैकेनिकल में बी-टेक की डिग्री ली। उत्कर्ष ने प्रथम प्रयास में एएफएसबी हैदराबाद में बतौर फ्लाइंग अफसर ट्रेनिंग ली और प्रशिक्षण शुरू किया। उत्कर्ष के पिता ब्रजेश भाटी वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं माता नीता भाटी व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं। बड़ी बहन और जीजाजी बैंगलोर में डाटा साइंटिस्ट के पद पर कार्य करते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews