एकतरफा मुकाबले में अचीवर्स डीबी रियल्टी की शानदार जीत
- राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप फाइनल
- रियल्टी टीम के सैय्यद शमशेर अली ने सात गोल कर विपक्षी टीम की आशाओं पर पानी फेरा
जोधपुर, जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड, पाबूपुरा में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में गुरुवार को राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (10 गोल) टूर्नामेंट का फाइनल पोलो फैक्ट्री 61 कैवेलरी व अचीवर्स डीबी रियल्टी टीमों के बीच दोपहर 3 बजे खेला गया। समान हैण्डीकेप की टीमों के बीच खेले गये इस फाइनल में रियल्टी टीम ने विपक्षी टीम को तीन गोल के मुकाबले आठ गोल कर पांच गोल के अन्तर से हराते हुए कप अपने नाम कर लिया। टीम के सैय्यद शमशेर अली के सात गोल के कारण शुरू से ही मैच डीबी रियल्टी टीम के हक में बना रहा।
मैच के दौरान जोधपुर पोलो के मुख्य संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह व युवराज शिवराज सिंह मैदान में उपस्थित थे। उन्होंने विजेता टीम को कप व ट्राॅफियां प्रदान की। जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट,जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि पोलो फैक्ट्री 61 कैवेलरी टीम की ओर से चार हैण्डीकेप खिलाड़ी सिद्धांत शर्मा एकमात्र खिलाड़ी रहे जिन्होंने सभी तीनों गोल किए। सिद्धांत ने पहले चक्कर में एक व चौथे चक्कर में दो गोल किए। टीम का अन्य कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया।
मुकाबले में अचीवर्स डीबी रियल्टी टीम के चार हैण्डीकेप केखिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली ने मैच की शुरुआत से ही बेहतरीन खेलते हुए पहले, दूसरे व चौथे चक्कर में दो-दो गोल व तीसरे चक्कर में एक गोल कर टीम को बहुत ही मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अर्जेन्टीना के पांच हैण्डीकेप के खिलाड़ी डेनियल ओटामेंडी ने भी तीसरे चक्कर में एक गोल किया। मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैण्ड,सुबेदार मेजर शांताराम बाडकर के नेतृत्व में मैकेनाइज्ड इन्फेन्ट्री रेजीमेंटल अहमद नगर महाराष्ट्र तथा सुबेदार लोकेश कुमार के नेतृत्व में नाइन ग्रेनेडियर फाॅर राज रिफ पाईप बैण्ड उदयपुर ने अपनी सुमधुर धुनों से दर्शकों का मन मोह लिया। मैच के अम्पायर उदय कलान व सिमरन सिंह शेरगिल थे जबकि रैफरी जरार्डो मेजिनी व मैच की कांमेन्ट्री अजितेश सिंह तथा अंकुर मिश्रा ने संयुक्त रूप सेे की।
शुक्रवार 24 दिसम्बर से शुरु होगा महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (10 गोल) टूर्नामेंट
शुक्रवार 24 दिसम्बर सीजन का अन्तिम टूर्नामेंट महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (10 गोल) शुरु होगा। इस टूर्नामेंट में चार टीमें जोधपुर टीम, पोलो फैक्ट्री, एचीवर्स डीबी रियल्टी व रजनीगंधा अचीवर्स भाग लेंगी। पहले दिन अचीवर्स डीबी रियल्टी व पोलो फैक्ट्री के बीच दोपहर 3 बजे मैच खेला जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews