यूपीएससी परीक्षा में जोधपुर की बेटी ने मारी बाजी

  • जोधपुर की बेटी कृष्णा जोशी ने किया सूर्यनगरी का नाम
  • सरकारी अधिवक्ता अनिल जोशी की बेटी कृष्णा जोशी ने हासिल किया 73वां स्थान

जोधपुर,यूपीएससी परीक्षा के आज जारी हुए परिणाम में जोधपुर की बेटी कृष्णा जोशी ने देश भर में 73 वां स्थान हांसिल कर सूर्यनगरी का नाम रौशन किया है। सरकारी अधिवक्ता अनिल जोशी की बेटी कृष्णा जोशी को यह उपलब्धि पहली बार मे ही मि गई। आज उनके परिवार में बेटी की इस उपलब्धि से खुशी छा गई। पहली बार में टारगेट को अचीव करने पर परिवार में है ज्यादा खुशी हुई है। कृष्णा को कड़ी मेहनत और रोज नियमित 18 घंटे पढ़ाई के बाद यह मुकाम हांसिल हुआ।

यह भी पढ़ें – कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने किया 1 दर्जन बारदातों का खुलासा

जोधपुर की सेंट पैट्रिक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद कृष्णा दिल्ली चली गई। श्रीराम कॉलेज में ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली में ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की तैयारी करने लगी। पिता अनिल जोशी को पहले से ही बेटी पर पूरा भरोसा था। अपने टारगेट के प्रति समर्पित रहने के कारण ही पहली बार में निकलने का पूरा भरोसा था। शहर से आईएएस, आईपीएस,आईआरस देने के लिए जोधपुर उभर कर आया है। जोधपुर और आसपास के जिलों से भी आईएएस और आईपीएस निकल रहे हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews