जोधपुर: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन

  • विद्यार्थियों के शारीरिक एवं बोद्धिक विकास हेतु योग का प्रशिक्षण

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में विद्यार्थियों,शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों के लिए योग प्रशिक्षण का विशेष अभ्यास सत्र आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय माथुर ने बताया कि इस कार्यशाला में आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक कुशल वैष्णव ने मन एवं शरीर को दृढता प्रदान करने हेतु सरल योगाभ्यास सिखाया।

उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा के समय होने वाले तनाव के प्रबंधन के उपाय बताये एवं मस्तिष्क को शांत करने हेतु ध्यान भी सिखाया। उन्होंने बताया कि यदि विद्यार्थी अपनी बुरी आदतें,विफलता का डर एवं टालम टोल को छोड़ कर जीवन को योगमय तरीके से जीयें तो वे जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

जोधपुर: जैन भागवती दीक्षा कार्यक्रम आज

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.अजय माथुर ने विद्यार्थियों को योग के जीवन में महत्व को समझाया एवं आज के स्पर्धामय जीवन में संतुलन बनाने हेतु नित्य योग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आगामी 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है, जिसमें संस्थान के सभी विद्यार्थी,अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साह से भाग लेंगे।

इस योगाभ्यास सत्र में संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष,अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन टीआर राठौड ने किया।