Ranikhet Express will be operated via Merta Road today

बाड़मेर-मथुरा सुपरफास्ट ट्रेन 1 ट्रिप गोवर्धन स्टेशन तक ही चलेगी

जोधपुर(डीडीन्यूज),बाड़मेर-मथुरा सुपरफास्ट ट्रेन 1 ट्रिप गोवर्धन स्टेशन तक ही चलेगी। बाड़मेर से चलकर मथुरा जंक्शन जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन एक ट्रिप के लिए गोवर्धन और मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के भूतेश्वर और वृंदावन रेलवे स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन एक ट्रिप के लिए प्रभावित होगा।

जोधपुर: भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान का डू इट योरसेल्फ जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कारण से ट्रेन 20489,बाड़मेर-मथुरा जंक्शन सुपरफास्ट जो 30 मई को बाड़मेर से रवाना होगी वह गोवर्धन स्टेशन तक ही संचालित होगी। वापसी में ट्रेन 20490,मथुरा जंक्शन-बाड़मेर सुपरफास्ट 31 जनवरी को मथुरा जंक्शन के स्थान पर गोवर्धन स्टेशन से संचालित होगी। अर्थात ट्रेन आवागमन में गोवर्धन और मथुरा जंक्शन स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।