जोधपुर:अद्विता जैन ने 12वीं ह्यूमैनिटीज़ में 99.4% अंक प्राप्त कर शहर में टॉप किया
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर:अद्विता जैन ने 12वीं ह्यूमैनिटीज़ में 99.4% अंक प्राप्त कर शहर में टॉप किया। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में जोधपुर की छात्रा अद्विता जैन ने ह्यूमैनिटीज़ संकाय में 99.4% अंक प्राप्त कर शहर में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिश्रम और समर्पण का परिणाम है,बल्कि जोधपुर के लिए भी गर्व का विषय है।
इसे भी पढ़िए – ऑपरेशन सिंदूर सामान्य सैन्य अभियान नहीं यह भारत की नीति नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है-प्रधानमंत्री
जोधपुर की बेटी अद्विता ने शहर में टॉप कर न केवल माता पिता का नाम रौशन किया बल्कि सूर्य नगरी को भी गौरवान्वित किया है। माता रिमझिम जैन व इलेक्ट्रानिक इंजीनियर पिता निखिल जैन की बेटी अद्विता की इस सफलता पर परिजनों ने मुंह मीठा करवा कर बधाई दी।
पाल रोड स्थित डीपीएस की छात्रा अद्विता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों,माता-पिता और सशक्त मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर फोकस, नियमित अभ्यास और समयबद्ध पढ़ाई को अपनी तैयारी की कुंजी बनाया। कक्षाओं में निरंतर उपस्थिति ने भी उन्हें मजबूत आधार दिया।
अद्विता ने कहा मेरे माता-पिता और शिक्षकों का निरंतर समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताकत रही। उनके विश्वास ने मुझे हर चुनौती से जूझने का हौसला दिया। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अद्विता क्लैट भी क्लियर कर चुकी है।