Mandor Superfast train will run on a changed route for one and a half months from Friday

जम्मूतवी एक्सप्रेस मंगलवार को परिवर्तित मार्ग से आएगी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जम्मूतवी एक्सप्रेस मंगलवार को परिवर्तित मार्ग से आएगी। गांधीनगर कैपिटल से चलकर जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन मंगलवार को परिवर्तित मार्ग से जोधपुर आएगी।

इसे भी पढ़ें – एमबीएम यूनिवर्सिटी में अर्थमूवर्स कोर्स का शुभारंभ

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार मुंबई मंडल पर अहमदाबाद-पालनपुर रेलखंड के पालनपुर व उमरदाशी स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी एक्सप्रेस मंगलवार को परिवर्तित मार्ग महेसाणा-पाटण- भीलड़ी- पालनपुर होकर संचालित होगी जिससे यह उंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नही करेगी।