jaisalmer-open-jail-threatens-dhanmandi-traders-life

जैसलमेर खुली जेल से धानमंडी व्यापारी को जान की धमकी

रुपयों की डिमाण्ड

जोधपुर,शहर के महामंदिर स्थित धानमंडी के व्यापारी को जैसलमेर जेल से एक बंदी ने जान की धमकी दी है। उसने रुपयों के लिए अपने कुछ गुर्गों को भी व्यापारी की दुकान पर भेजा। महामंदिर थाने में धमकाने का केस दर्ज हुआ है। महामंदिर पुलिस ने बताया कि लूणी तहसील के भटिण्डा हाल शिकारगढ़ मिनी मार्केट में किराए पर रहने वाले महेद्र जैन पुत्र पारसमल जैन की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसकी धान मंडी महामंदिर में एक दुकान है। उसने कुछ अरसे पहले इंद्रजीत सिंह नाम के एक शख्स से बीस लाख रुपए बतौर उधार लिए थे। जिसके बदले में दस की मिति से ब्याज भी चुकाता था। इसके लिए उसे स्टांप और चेक दिए गए थे। छह महिने में उसने बीस लाख रुपए इंद्रजीत को ब्याज सहित चुका दिए थे।

ये भी पढ़ें- पहले दी जमीन खाली करने की धमकीं,रात को जमीन पर कर दिया कब्जा

इंद्रजीत सिंह इन दिनों जैसलमेर खुली जेल में है। हाल में उसके एक परिचित जिसने खुद को भरत सिंह बताया और कहा कि वह इंद्रजीत को पैसे किसलिए दे रहा है। इस पर व्यापारी महेंद्र जैन ने जैसलमेर जेल में बैठे इंद्रजीत को यह बात बताई। बाद में व्यापारी ने कहा कि वह उसके दिए चेक और स्टांप को लौटा दे और बदले में 20 हजार रुपए और ले ले। मगर बाद में इंद्रजीत ने 19 अप्रैल को धमकाया कि उसे नहीं मिलेंगे और 20 अप्रेल की दोपहर तक और रुपयों कां इंतजाम कर देना अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। पीडि़त व्यापारी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी दुकान पर दो तीन अन्य लोग आए थे। जिन्होंने भरत सिंह नाम के किसी शख्स से फोन पर बात करवाई थी जिसे वह नहीं जानता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews