jail-dg-dc-inaugurated-ips-pukhraj-mathur-marg-plaque

जेल डीजी दक ने किया आईपीएस पुखराज माथुर मार्ग पट्टिका का लोकार्पण

जेल डीजी दक ने किया आईपीएस पुखराज माथुर मार्ग पट्टिका का लोकार्पण

जोधपुर,जेल पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र कुमार दक ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान आईपीएस पुखराज माथुर की स्मृति मार्ग की पट्टिका के लोकार्पण समारोह में शिरकत की। पांचवी रोड चौराहा से सत्संग भवन के मार्ग का नामकरण किया गया।

कार्यक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अशोक माथुर के अलावा हाईकोर्ट के न्यायाधीश विनीत माथुर,हाई कोर्ट न्यायाधीश पुष्पेंद्र सिंह भाटी,कुलदीप माथुर,डीसीपी अमृता दुहन, गौरव यादव,विनीत बंसल व समाजसेवी गिरीश माथुर भी मौजूद थे। पांचवी रोड चौराहा पर वृक्षारोपण भी किया गया। अपने पिता और दादा की सेवाओं पर माथुर परिवार को भी नाज है।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय-1 वायुसेना में मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे

पुखराज माथुर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अशोक माथुर के पिता हैं। पुखराज माथुर मौजूदा हाईकोर्ट न्यायाधीश विनीत माथुर के दादाजी हैं। उल्लेखनीय है कि1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान आईपीएस माथुर ने अनुकरणीय सेवाएं दी थी। सीआईडी अधीक्षक रहते वक्त अपनी रणनीति के जरिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts