It is not wrong to pursue political ambitions - Om Mathur

राजनीतिक महत्वाकांक्षा पालना  गलत नहीं है-ओम माथुर

जोधपुर,भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य और छत्तीसगढ़ के प्रभारी,भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर आए। ओम माथुर एयरपोर्ट से सीधे वयोवृद्ध अधिवक्ता लेखराज मेहता के घर जाकर उनका स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए ओम माथुर ने कहा कि उनका लेखराज मेहता से संबंध 40-42 सालों से है ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी एक चुनाव खत्म होने के बाद दूसरे चुनाव में लग जाती है और चुनावों को लेकर लगातार रणनीति बनती रहती है।

राजस्थान में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनेगी। प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए ओम माथुर ने कहा कि राजस्थान में एक व्यक्ति कुर्सी से चिपका रहना चाहता है तो दूसरा उसे उखाड़ना चाहता है, राजस्थान की जनता त्रस्त है। उन्होंने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि जनता जल्द चुनाव  चाहती है। ओम माथुर से जब पूछा गया कि क्या वे राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में तो उन्होंने कहा कि ओम माथुर कार्यकर्ता के नाते रहा है।

ये भी पढ़ें- महिला की स्कूटी को लात मारकर बैग लूटने वाले दोनों शातिर गिरफ्तार

ओम माथुर ने कहा कि राजनीतिक महत्वाकांक्षा पालना  गलत नहीं है। भाजपा में सेंट्रल पार्लियामेंट बोर्ड निर्णय करता है और जो बोर्ड निर्णय करता है उसे प्रत्येक कार्यकर्ता मानता भी है। ओम माथुर ने कहा कि कोर कमेटी की बैठक में संगठन स्तर पर चर्चा की गई,राजस्थान की राजनीतिक स्थिति को भी जाना गया और आगामी प्रवास  और आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।इससे पूर्व माथुर के जोधपुर पहुंचने पर एयर पोर्ट में शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफा, माला, दुपट्टा पहनाकर ओम माथुर का स्वागत किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक सूर्यकांता व्यास, जगाराम विश्नोई, विधायक पब्बाराम विश्नोई, पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़, जिला महामंत्री महेंद्र मेघवाल,डॉ करणी सिंह खींची,जिला उपाध्यक्ष नरेश सुराणा, अतुल भंसाली,किशन लड्ढा,डॉ संगीता सोलंकी,राजेंद्र पालीवाल,राजेंद्र बोहरा, जिला मंत्री संजय चंदीरमानी, चैन सिंह इंदा, मंडल अध्यक्ष भेरुदास वैष्णव, भवानी प्रताप सिंह शेखावत, हेमंत जानयानी, ताराचंद गहलोत, सुनील भाटी, सीमा माथुर, मैहर पठान,नरेंद्र कछवाह, राजेंद्र बोराणा, सुरेंद्र डांगी, विजय राजोरिया, महेंद्र कछवाहा, दिनेश चौधरी, घनश्याम डागा, वीरेंद्र गोदारा, कैलाश गौड़, मेहरूनिशा सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews