इकबाल मोयल का पेंचक सिलाट नेशनल रेफरी कोर्स के लिए चयन

राज्य के पांच प्रशिक्षकों में से जोधपुर के इकबाल मोयल का चयन

जोधपुर, पेंचक सिलाट नेशनल रेफरी कोर्स के लिए जोधपुर जिले के इकबाल मोयल का चयन हुआ है।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के अध्यक्ष शादाब अली ने बताया कि भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के द्वारा 24 से 26 सितंबर तक जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पेंचक सिलाट नेशनल रेफरी कोर्स आयोजित किया जा रहा है। जिला संघ के कोषाध्यक्ष अजय पाल देवड़ा ने बताया कि नेशनल रेफरी कोर्स के लिए जोधपुर जिले से एकमात्र प्रशिक्षक पेंचक सिलाट नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट तथा दो बार के कांस्य पदक विजेता एवं जिला संघ के सचिव मोहम्मद इकबाल मोयल का चयन इस कोर्स के लिए हुआ है।

मोहम्मद इकबाल मोयल के नेशनल रेफरी कोर्स में चयन होने पर हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष तथा कारवां क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर मोहम्मद रफीक कारवां, राजस्थान राज्य तलवारबाजी संघ के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री अब्दुल रज्जाक मोयल, पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के अध्यक्ष शादाब अली, कोषाध्यक्ष अजय पाल देवड़ा, पदाधिकारी एडवोकेट मोहम्मद जोयेब, एडवोकेट हैदर अली, रईस खान, नरगिस बानो, मोहम्मद बिलाल, काशिफ अहमद, रूमैसा सिद्दीकी, मो सोहेल खान, जिला तलवारबाजी संघ के पदाधिकारी एडवोकेट शाकिर अली, मो खालिद, दीप्तेश चितारा, मो नदीम सामरिया, मो आबिद मोयल, एडवोकेट मो इमरान खान आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी।

ये भी पढें – प्रशासन गांवों के संग अभियान से पूर्व प्री कैंप में पूर्ण तैयारी कर ली जाए – संभागीयआयुक्त

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts