जोधपुर, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह (8 से 12 मार्च) अन्तर्गत महिला अधिकारिता द्वारा राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र जिला परिषद जोधपुर में प्रातः 11 बजे बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर कार्यशाला आयोजित की गई।

International-Women's-Day-Week-workshop-Beti-Bachao-Beti-Padhao-organized.

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के लक्ष्यों के संबंध में चर्चा की गई तथा आगामी कार्ययोजना के संबंध में प्रतिभागियों से सुझाव आमंत्रित किए गए।

IMG-20210310-International-Women's-Day-Week-workshop-Beti-Bachao-Beti-Padhao-organized.jpg

महिलाओं के विरूद्ध हिसां एवं अपराध की रोकथाम के लिए कानूनों की जानकारी, बालिका व महिला सशक्तिकरण संबंधी योजनाओं, कार्यक्रमों व कानूनों की जानकारी दी  गई तथा सामाजिक बुराईयों को खत्म कर बालिकाओं व महिलाओं को गौरवपूर्ण स्थान प्रदान करने की अपील की गई।

उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला स्तरीय कार्यशाला में बेटी जन्मोत्सव का आयोजन रखा गया। जिसमें 5 नवजात बालिकाओं व उनकी माताओं को आमंत्रित कर अतिथियों की उपस्थिति में नवजात बालिकाओं की ओर से केक कटवाकर जन्मोत्सव मनाया गया तथा उन्हें बेबी मदर हाईजिन किट वितरित किए गए। बेटी जन्मोत्सव के इस सामूहिक कार्यक्रम से बालिकाओं के अस्तित्व, सुरक्षा तथा शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जोधपुर नगर निगम उत्तर पार्षद सुष्मिता ओझा, संरक्षण अधिकारी महिला अधिकारिता सुनीता, प्रचेता मण्डोर उर्मिला जोशी, प्रचेता लूणी ललिता मोहनोत, सुपरवाईजर महिला अधिकारिता पीपाड शहर पल्ल्वी कुल्हरी, सुपरवाईजर तिंवरी सुरेन्द्र कुमार, सुपरवाईजर बिलाड़ा करणीदान, प्रबन्धक वनस्टॉप सेन्टर डॉ किरण शर्मा, परामर्शदाता, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की परामर्शदाताएं, महिला कल्याण अधिकारी महिला शाक्ति केन्द्र राधा गौड़, मीरा संस्थान से भरत बोथरा, रोहित विजन इण्डिया जोधपुर, महिला सुपरवाईजर बाल विकास परियोजना अधिकारी जोधपुर शहर, मीडिया प्रतिनिधि एवं विभाग के अन्य कार्मिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को जोधपुर नगर निगम उत्तर पार्षद सुष्मिता ओझा, संरक्षण अधिकारी महिला अधिकारिता सुनीता, प्रचेता मण्डोर उर्मिला जोशी, प्रचेता लूणी ललिता मोहनोत, प्रबन्धक वनस्टॉप सेण्टर द्वारा संबोधित किया गया।