हादसों में तीन की मौत
जोधपुर,हादसों में तीन की मौत।शहर और इसके आस पास अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। बोरानाड़ा पुलिस ने बताया कि पन्ने सिंह नगर काळीजाल लूणी निवासी भोमाराम पुत्र पूनाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि उसका भाई मोहनराम जाट जो कृषि कार्य कर रहा था। अचानक तबीयत बिगडऩे पर उसको अस्पताल लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने चैकअप के बाद मृत बता दिया।
यह भी पढ़ें – सातवें दिन बुधवार को 3 नामांकन दाखिल
इसी प्रकार सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में रेलवे नेहरू कॉलोनी सरदारपुरा निवासी राकेश पुत्र प्रेम जावा ने पुलिस को बताया कि 3 अप्रेल की आधी रात्रि के समय उसके भाई मुकेश जावा की अचानक तबयित खराब हो गई और खून की उल्टी और तान आने लगी। इलाज के लिये एमडीएम अस्पताल लेकर गए। उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। बासनी तम्बोलिया हाल मेगा आवास योजना आंगणवा निवासी रीनू पुत्री चुतरारम भील ने पुलिस को बताया कि 3 अप्रेल को उसके पिता चतुराराम (45) पुत्र गुलाबाराम भील को तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उनकी मौत हो गई।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews