एनएमसी निरीक्षण में बाहर गए डॉक्टर जोधपुर लौटे
जोधपुर(डीडीन्यूज),एनएमसी निरीक्षण में बाहर गए डॉक्टर जोधपुर लौटे। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज से नेशनल मेडिकल कमिशन के निरीक्षण के लिए बाहर लगाए गए डॉक्टरों का पुन: जोधपुर तबादला कर दिया गया है।
एनाटॉमी विभाग के एसो.प्रो.डॉ.तुहिन गुलियानी नागौर से,असिस्टेंट प्रो. डॉ.कल्पना गहलोत नागौर से, बायोकेमेस्ट्री विभाग की एसो.प्रो. डॉ.गौरा दाधीच नागौर से, माइक्रोबायोलॉजी की सीनियर प्रो. डॉ.सीमा सुराणा नागौर से और फार्माकॉलोजी विभाग से प्रो.डॉ. कमल किशोर खींची को नागौर से जोधपुर पदस्थापित कर दिया गया हैं।
इसे भी पढ़िए – सेना में चिकित्सा सेवा के लिए डॉक्टरों को किया प्रेरित
यह आदेश चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग के उपशासन सचिव शिव शंकर अग्रवाल ने जारी किए हैं। पूरे राजस्थान में कुल 36 डॉक्टरों की तबादला सूची जारी हुई है।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।