अंतर्राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी महेन्द्रसिंह राठौड़ का निधन

जोधपुर,अंतर्राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी महेन्द्रसिंह राठौड़ का निधन। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक महेंद्र सिंह राठौड़ का निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

यह भी पढ़ें – सूने मकान में चोरों ने लगाई सैंध,नगदी आभूषण चोरी

दिवंगत राठोड़ भारतीय टीम के 7 वर्ष तक खिलाड़ी रहे और कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। बाद में वे भारतीय टीम के कोच रहे। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया जोधपुर के जॉइंट डायरेक्टर भी रहे।

वे पिछले 8 वर्ष से कैंसर से संघर्ष करते रहे और कल उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव झाड़ोद डीडवाना में किया जायेगा। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्रिया हैं। वे वर्तमान समय में जोधपुर में एकता नगर क्षेत्र में रहते थे।