साढ़े सात लाख रुपए से भरे बैग चोरी की रोचक बरामदगी
जोधपुर,साढ़े सात लाख रुपयों से भरा बैग जोधपुर से चोरी हो गया। जिसकी बरामदगी की कहानी रोचकता पूर्ण है। हुआ यूं कि 17 मार्च की रात करीब 7 बजे चोरी हुई,चोर 7:30 बजे सूर्यनगरी में बैठकर रात 9:15 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंच गया। बैग 18 मार्च की सुबह 8 बजे आरपीएफ के हैड कांस्टेबल कालूराम व कांस्टेबल पुष्पेंद्र को मारवाड़ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर बेंच संख्या 67 के नीचे लावारिश पड़ा मिला। उस समय उस प्लेटफार्म पर कोई ट्रेन भी नहीं आई थी। न ही प्लेटफार्म पर जीआरपी के दावे के मुताबिक स्पेशल चैकिंग हो रही थी। बैग मिलने,जांच करने,सभी संबंधित को इत्तला कर नोट गिनने के बाद सभी एजेंसियों ने ऐसे बैग के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि जोधपुर में मामला दर्ज है।
ये भी पढ़ें- पिस्टल एवं कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
आरपीएफ-मारवाड़ जंक्शन पर बेंच के नीचे लावारिश मिला
मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शनिवार को गश्त के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल कालूराम बैरवा और कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बैंच संख्या 67 के नीचे एक बैग लावारिश पड़ा मिला। इस पर उन्होंने सहायक उपनिरीक्षक रामकिशोर सुरेंद्रसिंह को सूचना दी।
स्टेशन अधीक्षक के ऑफिस में लाकर बैग की तलाशी ली तो उसमें यूज किए हुए कपड़े और कपड़ों बीच छुपाकर रखे साढ़े 7 लाख रुपए मिले और 30 हजार का अन्य सामान मिला। मामले में जांच शुरू की तो सामने आया कि यह बैग जोधपुर रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ है। बैग मिलने की सूचना जोधपुर जीआरपी को दी गई। ट्रॉली बैग में साढ़े सात लाख रुपए कपड़ों के बीच छुपा रखे थे और ट्रॉली बैग में रखे एक छोटे बैग में 25 हजार रुपए थे। ट्रॉली बैग का लॉक नहीं खुला तो चोर ने उसे काट दिया और उसमें से उसके हाथ छोटा बैग लगा जिसमें उसे 25 हजार रुपए मिल गए। उसने सोचा कि बैग में इतने ही रुपए है और वह लावारिश हालत में ट्रॉली बैग को मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चला गया।
ये भी पढ़ें- सड़क क्रॉस करते राहगीर की अज्ञात वाहन से मौत
जीआरपी टीमें पीछे पड़ी तो डर के मारे चोर छोड़ कर भागा
17 मार्च को रात्रि में यात्री वचन सिंह शातिर चोर द्वारा 7.75 लाख से भरे बैग की चोरी की रिपोर्ट पर थाना अधिकारी महेश श्रीमाली के निर्देशन में अलग-अलग तीन स्पेशल टीमें गठित की गई। थानाधिकारी मय स्पेशल टीमों द्वारा तत्परता से रेलवे स्टेशन जोधपुर के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज देखकर मुखबिरी व तकनीकी आधार पर फुटेज में एक चोर को चिन्हित कर स्टेशन व आसपास एरिया की सघन तलाशी ली गई। पुलिस चेकिंग के डर से अज्ञात चोर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन से फरार हो गया।
स्पेशल टीम द्वारा मुलजिम का पीछा किया गया। ट्रेन की तलाशी ली गई। इस दौरान अज्ञात चोर मौका देखकर पुलिस के भय से मारवाड़ जंक्शन पर भीड़ भाड़ में उतर गया। टीम द्वारा रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन पर तलाशी को देखकर अज्ञात चोर द्वारा पुलिस के अत्यधिक दबाव के कारण नगदी से भरे हुए ट्रॉली बैग को रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन पर लावारिस छोड़कर अन्य ट्रेन में बैठ फरार हो गया। जीआरपी की स्पेशल टीमों द्वारा चोरी हुए ट्रॉली बैग मय 7.50 लाख नगद सहित अन्य कीमती कपड़े रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन से 12 घंटे में बरामद किए गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews