rail-traffic-affected-due-to-doubling-work

दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा

जोधपुर,दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा हुबली मण्डल में दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।

ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्री पर 3 जोड़ी ट्रेनों का देशनाेक स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

1-गाडी संख्या 14806,बाडमेर- यशवन्तपुर ट्रेन जो 23 मार्च को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित मार्ग हुबली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गडग होसपेटे बाई पास कोट्टूरू-अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे संचालित होगी।

2-गाड़ी संख्या 16507,जोधपुर- बैंगलूरू ट्रेन जो 25 मार्च को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन निर्धारित मार्ग हावेरि राणिबेन्नुर व हरिहरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हुबली- होसपेटे बाई पास-कोट्दूरू- अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे संचालित होगी।

3-गाड़ी संख्या 16588,बीकानेर- यशवन्तपुर ट्रेन जो 26 व 28 मार्च को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन निर्धारित मार्ग हुबली एवं राणिबेन्नुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग काया गडग-होसपेटे बाई पास-कोट्दूरू- अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे संचालित होगी।

जोधपुर-बेंगलूरू एक्सप्रेस का बैगलूरू स्टेशन के समय में आंशिक परिवर्तन

रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 16507,जोधपुर-बेंगलूरू ट्रेन का बैगलूरू स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 16507 जोधपुर-बैंगलूरू ट्रेन जो 23 मार्च से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह बैगलूरू स्टेशन पर पूर्व निर्धारित समय 23.05 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 23.30- बजे आगमन करेगी। अन्य स्टेशनों पर संचालन समय यथावत रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews