पड़ोसी राज्यों के विधायकों का तीनों विधानसभा में सघन जनसम्पर्क

केन्द्र सरकार की योजनाओं के पत्रक वितरित

जोधपुर,प्रवासी विधायकों ने किया तीनों विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क। केंद्र और प्रदेश भाजपा नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी चुनाव के मद्देनजर हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर पड़ोसी राज्यों के भाजपा विधायक राजस्थान में प्रवास पर हैं। भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि बुधवार को सरदारपुरा विधानसभा के लालसागर मण्डल में भावनगर(पूर्व) की विधायक सेजल बेन पंड्या एवं भावनगर(पूर्व) के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव पंड्या,शहर विधानसभा के खाण्डा फलसा मण्डल में गुरारात के धोराजी राजकोट विधायक महेन्द्र भाई एवं सूरसागर विधानसभा के चौपासनी मण्डल में उत्तर प्रदेश के विधायक ठाकुर जयवीर सिंह के मार्गदर्शन में बैठकें हुई। इन बैठकों में संगठन के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा के साथ स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में तीनों विधानसभा में भाजपा को विजयी बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। शक्तिकेन्द्र क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क किया गया और इस सम्पर्क के दौरान केंद्र की योजनाओं के पत्रक आमजन को देकर भाजपा की सरकार में हुए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाकर आमजन को भाजपा के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया। विभिन्न बैठकों में प्रवास विधायकों ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको आगामी विधान सभा चुनाव में एक होकर कार्य करना होगा। टिकट की दावेदारी सब कर सकते हैं लेकिन पार्टी का सिंबल जिस किसी को मिले,हम सभी मिलकर उसका सहयोग करें व पार्टी को मजबूत बनाएं।

यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी कहानी- मूवी देखकर कार से लौट रहे दंपती से मारपीट करने वाले चार गिरफ्तार

खाण्डाफलसा मण्डल की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र बोराणा, मण्डल अध्यक्ष महेेन्द्र छंगाणी, विधानसभा प्रभारी रामनिवास, लक्ष्मीनारायण सोलंकी,अशोक व्यास, हंसराज प्रजापत,शोभित राठी,गीता भाटी,मंगल परिहार,हितेश गौड़,सुरेश जोशी,मधुमती,प्रभात बोराणा,धनराज बोराणा,आलोक चौरडिया, दीपक जोशी,दीपक वागेला,राकेश गोदावत विभिन्न चौपालों में उपस्थित थे। लालसागर मण्डल की बैठक में घनश्याम डागा, नरेद्रसिंह कच्छवाहा, जयंत सांखला,जिला मंत्री गोविंद गहलोत, मण्डल अध्यक्ष सुरेश भाटी, दलाल संघ के अध्यक्ष संतोक सिंह गहलोत,मेगाराम परिहार,प्रेम सोलंकी, संजय परिहार,शेर सिंह सांखला सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजुद थे।चौपासनी मण्डल की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता उपेन्द्र दवे, जिला कोषाध्यक्ष एवं संयोजक पुरूषोतम मूंदड़ा,पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल,पूर्व जिला महामंत्री महेंद्र मेघवाल,रमेश परिहर घनश्याम वैष्णव,विकास चाण्डा,मण्डल अध्यक्ष हेमंत जानयानी, प्रतीक व्यास,मंगला राम मेघवाल,मानक प्रजापत,गुलाब सुखानी, सूरज सुथार,हिमांशी शर्मा, अंकित पुरोहित,सुमित पंवार,झूमर पालीवाल,प्रदीप गोयल,गौरव जैन, शुभम हंस,दीपेश सोलंकी,जुगल सांखला,ललिता सुखनानी,प्रेरणा त्रिवेदी,विजयलक्ष्मी श्रीमाली, सुशीला मकवाना,उमेश पुरोहित,जुगल सांखला, अनिल सिंह राजपुरोहित, हंवन्त सिंह पंवार,नरेंद्र फितानी,महेश परिहार,अजय सिंह मेड़तिया,राजेंद्र शर्मा,अजय सेन,राजेंद्र शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews