किराए की कार और मोबाइल लूट का खुलासा
- विधि से संघर्षरत बालक निरूद्ध
- साथी की तलाश
- बनाड़ क्षेत्र में 22 अगस्त की अलसुबह हुई थी लूट
- कार,मोबाइल और रुपए की लूटे थे
- पिस्टल दिखाकर लूटा था
- बड़े पिता के देहांत का बहाना बनाकर फालना कार किराए की थी
जोधपुर,किराए की कार और मोबाइल लूट का खुलासा।शहर की बनाड़ पुलिस ने 22 अगस्त की अलसुबह नांदड़ाकलां गांव में हुई कारटैक्सी लूट के प्रकरण का खुलासा करते हुए एक बालक को निरूद्ध किया है। उसके साथी की तलाश की जा रही है। उसे नामजद किया गया है। थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पाली जिले के फालना स्थित खुडाला निवासी रमेश परिहार पुत्र फूलाराम ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसके नाम से एक स्वीफ्ट डिजायर कार है। 21 अगस्त को करीब रात 12 बजे अपनी उक्त कार लेकर घर फालना से रवाना हो फालना चौराहा पर रुका था। जहां पर दो नौजवान लडक़े खड़े थे जिन्होने पूछा कि जोधपुर जाओगे तो मैने उन्हें कहा कि हां जोधपुर जाऊंगा। मगर पहले मैं अपने साला व उनके लडक़े को साइड में स्थित पराखिया गांव से साथ मे लूंगा। बाद में उन दोनों लडक़ों से 2000 रुपए के किराया मे जोधपुर चलने की बात तय हुई थी।
पढ़ें पूरी कहानी कैसे करता था तस्करी-दो साल से कर रहा था भेष बदल कर तस्करी
परिवादी ने कहा कि किराया बीच मे गाड़ी में डीजल भराऊंगा तब लूंगा। इस पर दोनों ने कहा कि हमारे बड़े पापा का देहांत हो गया हम आपको बनाड़ गांव में पहुंचते ही किराया के 2000 रुपए दे देंगे। इस पर साला हरीश पुत्र हीराराम निवासी पराखिया साण्डेराव पाली व उनका 5 वर्षीय बच्चा रुपेश को साथ लेकर हम तीनों व दोनों लडक़े कार से पराखिया गांव से जोधपुर को रवाना हुए। मेरे पास वाली सीट पर उनमें से एक आदमी बैठा था। पीछे वाली सीट पर मेरे साला हरीश,उनका लडक़ा रुपेश व दूसरा लडक़ा बैठा था। बीच रास्ते किरपा होटल पर चाय पी थी। वहां से रवाना होकर 22 अगस्त की सुबह करीब 3.15 बजे मैन रोड सालावास पुल के पास स्थित पम्प पर 2000 रुपए का कार में डीजल भरवाया था।
करीब 4 बजे नान्दडाकलां से पहले तिराहे पर पहुचे तब दोनों ने हमें कहा कि हमारा गांव आ गया है। हमारे बड़े पापा का देहांत हो रखा है,घर पर गाड़ी नहीं ले जानी है। मैं मेरे भाई को घर से सामने यहीं पर मोटरसाइकिल पर बुलाकर आपको किराया दे देते है। इस पर कार वहीं तिराहे पर रोककर कार से नीचे उतर कर चारों ने लधुशंका की। करीब 5 मिनट तक उनके रिश्तेदारो के आने का इन्तजार किया था। तब कार में अगली सीट पर बैठे लडक़े ने अपनी पेन्ट की जेब से एक पिस्टल निकाल लोड कर सामने तानकर हमें कहा कि चुपचाप खड़े रहना वरना गोली मार दूंगा। दोनों ने कहा कि आप अपने मोबाइल फोन निकाल कर हमें दे दो तो हम दोनों ने अपने फोन निकाल उन्हें दे दिये थे। मेरे साले का छोटा लडक़ा रुपेश कार में पिछली सीट पर ही सो रहा था तो उन्होंने कहा कि तुरन्त इस बच्चे को सीट हटाओ तो मेरे साले ने अपने बच्चे को अपने पास लिया तब दोनों लडक़ो ने एकदम गाडी चालू कर जिस रास्ते से आए,उसी रास्ता की ओर चले गए थे। फिर घरों से बाहर आए लोगों से मदद मांगी तथा पैदल पास ही स्थित होटल पर गए। होटल वालों को जगा कर घटना की जानकारी दी। होटल वालो ने एक पिकअप गाडी वालों को रुकवा कर मैन रोड पर भिजवाया था। जहा मैन रोड पर पुलिस की गाड़ी मिली जिन्हें हमने हमारे साथ लूट की घटना की पूरी जानकारी दी। गाड़ी में 12 हजार रुपए भी थे।थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में अब बालक को निरूद्ध किया गया है। सीसीटीवी फुटेज देखकर पहचान की गई। बालक के साथ वाले की पहचान बिलसपुर डांगियावास निवासी अशोक जाट के रूप में हुई, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस की टीम में ये थे शामिल
पुलिस टीम में थानाधिकारी के साथ साइबर सैल के राकेश सिंह,एएसआई परसाराम,हैडकांस्टेबल महिपाल, कांस्टेबल राजेंद्र आदि थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews